बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मक्सी अब ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जाना जाएगा: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री

मक्सी अब ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जाना जाएगा: मुख्यमंत्री
सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को शाजापुर जिले के मक्सी नगर में करीब 8,174 करोड़ की लागत से 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इसमें 4 यूनिट का भूमिपूजन एवं 2 यूनिट का लोकार्पण शामिल है। 384 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से उज्जैन से मक्सी तक निर्मित होने वाली करीब 38.95 किलोमीटर लम्बी फोर लेन रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मक्सी अब ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में जाना जाएगा। शाजापुर जो सोने और नमकीन के लिए जाना जाता है, अब अपनी औद्योगिक प्रगति के लिए भी पहचाना जा रहा है। यहां के किसानों को अपने ही क्षेत्र में प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और भंडारण की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-कालीसिंध नदी जोड़ो लिंक परियोजना का लाभ भी क्षेत्र को मिलेगा। छह औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन और लोकार्पण से यहां 8,174 करोड़ रुपये से अधिक का पूंजी निवेश आएगा।

एसआईआर की प्रगति बढ़ाएं चुनाव आयोग के निदेशक ने दी नसीहत
भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना ने रविवार को भिंड सहित 7 जिलों के कलेक्टरों को एसआईआर संबंधी प्रगति धीमी होने पर नसीहत दी। भिंड कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा की आवाज सुनाई नहीं पडऩे पर निदेशक ने कहा, कैमरा बंद करके क्यों बैठे हो, प्रगति बढ़ाने पर ध्यान दें। मीणा ने सफाई दी कि एनआईसी की प्रॉब्लम आई है। आयोग की निदेशक शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बने नगर निगम के कमिश्नर के साथ वर्चुअल बैठक की। शहडोल जिले का परफॉर्मेस कमजोर देखकर निदेशक ने कहा की एसआईआर को गंभीरता से लें और बारीक मॉनिटरिंग करें। भोपाल, गुना, उमरिया और अनूपपुर जिले के कलेक्टरों को भी प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।

कांग्रेस के शासन काल में भी कई बार एसआईआर हुई है : हेमंत खंडेलवाल
ग्वालियर-चंबल संभाग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की संभागीय बैठक में शामिल होने आए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि एसआईआर एक सामान्य प्रक्रिया है, जो कांग्रेस के समय में कई बार हुई है। जो भारत का नागरिक नहीं है और कोई गलत व्यक्ति वोट नहीं दे पाए, इसलिए चुनाव आयोग की इस पहल का हम स्वागत करते हैं और सभी दलों को इस प्रक्रिया का स्वागत करना चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि हर मतदाता को एसआईआर में भाग लेकर सहयोग करना चाहिए, ताकि हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत हो सके। बिहार चुनाव में जीत पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है। प्रधानमंत्री गरीबों के हितों के लिए जो काम रहे हैं उसकी जीत है। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य की सुपुत्री के विवाह समारोह में शामिल हुए।

गिरिराज सिंह अमरकंटक पहुंचे, बोले- यहां मुस्लिमों की बढ़ती आबादी चिंता का विषय
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को अमरकंटक पहुंचे। उन्होंने मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 2,000 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना साझा की। मंत्री ने गोंड़ आर्ट से निर्मित स्थानीय चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। सिंह ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। अमरकंटक में मुस्लिम आबादी बढऩे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि मैं यहां 25 साल से आ रहा हूं। 1998 में यहां कोई मुस्लिम परिवार नहीं था, लेकिन अब संख्या बढऩा जांच का विषय है। उन्होंने कलेक्टर से बाहरी लोगों की जांच की मांग की।

Related Articles