एस जयशंकर जी7 की बैठक में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे

एस जयशंकर

नियाग्रा। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कनाडा पहुंच गए हैं। कनाडा के नियाग्रा में भारतीय विदेश मंत्री ने विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से द्विपक्षीय मुलाकात की और विभिन्न देशों के साथ सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ भी द्विपक्षीय मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि, ‘आज कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से मिलकर खुशी हुई। जी-7 विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी के लिए उन्हें बधाई दी। नए रोडमैप 2025 को लागू करने की प्रगति की सराहना की। हमारी द्विपक्षीय साझेदारी के और सुदृढ़ीकरण की आशा है।’

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मैक्सिको के विदेश मंत्री से भी कनाडा में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एक पोस्ट में जयशंकर ने लिखा कि ‘मेक्सिको के विदेश मंत्री डॉ. जुआन रामोन डे ला फुएंते से मिलकर खुशी हुई। व्यापार, वाणिज्य, स्वास्थ्य एवं फार्मास्यूटिकल्स, तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई।’ इनके अलावा डॉ. जयशंकर ने जर्मनी, फ्रांस और ब्राजील के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में जयशंकर ने बताया कि जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने, भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों को मजबूत करने और पश्चिम एशिया, अफगानिस्तान और हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई। डॉ. जयशंकर ने फ्रांस के विदेश मंत्री से भी रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। ब्राजील के विदेश मंत्री के साथ निवेश, स्वास्थ्य और तकनीकी सहयोग पर बात हुई।

Related Articles