
पचमढ़ी में मंथन: जिला अध्यक्षों की सक्रियता ही लिखेगी जीत की इबारत
पचमढ़ी में चल रहे कांग्रेस जिला अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन सोमवार को कांग्रेस संगठन की मजबूती और सामाजिक समन्वय पर मंथन हुआ। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जिला अध्यक्षों से रूबरू होकर संगठन की आगामी रणनीति और कार्यक्रमों के संदर्भ में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ कार्यक्रमों की जानकारी साझा करना नहीं है, बल्कि संगठन की आत्मा को समझना है। संगठन तभी मजबूत बनता है, जब विचारधारा सिर्फ भाषणों तक सीमित न रहे, बल्कि हर कार्यकर्ता के व्यवहार, संवाद और जनसेवा में दिखाई दे। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस की सोच केवल हमारे कमरों और बैठकों में न रहे, बल्कि गाँव की चौपाल, किसान के खेत, मजदूर के हाथ, और युवाओं की आशाओं में जीवित रहे। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है संगठन को विचार से, कर्म से और व्यवहार से मजबूत करना।
पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना की लगातार निगरानी जरूरी: कुशवाह
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के व्यापक अवसर सृजित किए जा सकते है। मंत्री कुशवाह ने विभाग की 2 वर्षो की उपलब्धियों की समीक्षा के दौरान पीएमएफ एमई योजना की सतत निगरानी ने निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि फरवरी 2026 तक योजना की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति की जाए। मंत्री ने कहा कि उद्यानिकी गतिविधियां ग्रामीण अंचल से शहरों तक संचालित की जाती है। प्रदेश में उद्यानिकी उत्पादों को लगातार प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिये कि बड़े शहरों के आसपास सब्जी के साथ साथ फूल उत्पादन के क्लस्टर भी विकसित किये जाये। मंत्री कुशवाह कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और मेले भी आयोजित किये जाने चाहिए।
3 दिसंबर को रहेगा लोकल हॉली डे
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर 3 दिसंबर, बुधवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। 1984 में घटी भोपाल गैस त्रासदी की स्मृति में हर साल इस दिन को याद करते हुए स्थानीय अवकाश दिया जाता है। इस दिन ऑफिस, स्कूल- कॉलेज सब बंद रहेंगे। हालांकि यह अवकाश केवल भोपाल शहरी क्षेत्र के लिए ही रहेगा है। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे। राजधानी में 2 और 3 दिसंबर 1984 की रात में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र में मिथाइल आइसोसाइनेट, मिक गैस लीक हो गई थी। इस जहरीली गैस के संपर्क में आने से लाखों व्यक्ति प्रभावित हुए थे और करीब 3800 लोगों की तत्काल मौत हो गई थी।
रोजाना सुबह 9 बजे से फील्ड पर मौजूद रहें सभी बीएलओ
मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) संजीव कुमार झा ने सोमवार को निर्वाचन सदन भोपाल में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की प्रगति की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसमें प्रदेश के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने कहा कि सभी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी अपने बीएलओ से बात करें और मैपिंग और एन्यूमरेशन फार्म का वितरण कार्य सम्पन्न कराएं। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से स्वयं और समस्त बीएलओ फील्ड पर मौजूद रहें। प्रत्येक बीएलओ के कार्य की दिन में 3 बार समीक्षा करें और प्रगति से अवगत कराएं।
