
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर 2026 के विधानसभा चुनावों में भाजपा सत्ता में आती है, तो टाटा ग्रुप को फिर से राज्य में निवेश के लिए वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी और दलालों का राज खत्म हो जाएगा।
बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा मैं वादा करता हूं कि अगर 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो टाटा फिर से यहां निवेश करेगा। इस बार उसे सिंगूर की तरह अपमानजनक तरीके से राज्य छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने याद दिलाया कि अक्तूबर 2008 में टाटा मोटर्स ने सिंगूर प्रोजेक्ट बंद कर बंगाल छोड़ दिया था और उस समय रतन टाटा ने कहा था कि उनके सिर पर ‘प्रतीकात्मक बंदूक’ रख दी गई थी ताकि वे बंगाल छोड़ने को मजबूर हो जाएं। शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा रतन टाटा ने उस समय कहा था कि वह ‘बुरे M’ से ‘अच्छे M’ की ओर जा रहे हैं। उनका इशारा ममता बनर्जी (बुरा M) और उस समय के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (अच्छा M) की ओर था।
भाजपा नेता ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया (OMR शीट्स के जरिए) लागू करेगी, जिससे किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़ेगी और किसी दलाल की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि राज्य इस समय 8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डूबा है, यहां 2.15 करोड़ बेरोजगार युवा और 60 लाख प्रवासी मजदूर हैं। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार बनने के बाद बंगाल इन समस्याओं से मुक्त होगा और आर्थिक प्रगति की पटरी पर तेजी से आगे बढ़ेगा। टीएमसी पर हमला करते हुए अधिकारी ने आरोप लगाया कि पार्टी ने अवैध घुसपैठियों को बचाने के लिए एसआईआर का विरोध किया। उन्होंने जोड़ा टीएमसी ने बांग्लादेशी और म्यांमार के मुस्लिमों को फर्जी वोटर आईडी और राशन कार्ड दिलवाए हैं। भाजपा सरकार आने पर ऐसे सभी लोगों की पहचान कर डिटेन और डिपोर्ट किया जाएगा।
