बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/श्रीमद भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो: सीएम

सीएम

श्रीमद भगवद गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गीता जयंती, अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के गरिमापूर्ण आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाएं। ऑनलाइन श्रीमद् भगवद् गीता ज्ञान प्रतियोगिता में अधिकाधिक भागीदारी के प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसके लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश के 70 वें स्थापना वर्ष में इस स्पर्धा में 70 पुरस्कारों का प्रावधान गीता ज्ञान स्पर्धा में किया गया है। पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार एक लाख व द्वितीय पुरस्कार 51 हजार रूपए का रहेगा। इसके साथ ही 31 हजार के तीन तृतीय पुरस्कारों सहित 15 लैपटाप, 30 ई-बाइक और 20 ई-रिक्शा का वितरण भी किया जाएगा। श्रेष्ठ ज्ञान स्तर के लिए प्रतियोगिता में 11 से 25 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप 2 वर्ष तक शिक्षावृत्ति देने का प्रावधान भी किया गया है। प्रतियोगिता में नागरिकों, विद्यार्थियों के साथ ही प्रतियोगिता में कारावास के बंदी भी हिस्सा ले सकेंगे।

एसआईआर को लेकर कांग्रेस नेता फिर झूठ व भ्रम फैला रहे: हेमंत खंडेलवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक बार फिर झूठ और भ्रम फैलाने में लगे हैं। दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं द्वारा एसआईआर और नागरिकता को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह निराधार हैं। कांग्रेस नेता वोट बैंक की राजनीति के चलते पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। भाजपा किसी भी व्यक्ति के अधिकार छीनने के खिलाफ है। एसआईआर की यह प्रक्रिया देश में पहली बार नहीं की जा रही है। कांग्रेस के शासनकाल में भी यह प्रक्रिया अपनाई जाती रही है।

जांच समिति ने विधायक अनुभा मुंजारे को किया दोषमुक्त
राज्य शासन द्वारा बनाई गई दो सदस्यीय जांच समिति ने बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे को दोषमुक्त किया डीएफओ है। नेहा श्रीवास्तव द्वारा 2-3 पेटी रकम मांगने संबंधी लगाये गये आरोप की जांच का जिम्मा इसे सौंपा गया था। इसने कहा है कि शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि किसी भी गवाह ने नहीं की है। अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (प्रशासन-2) कमलिका मोहंता और बैतूल वन वृत्त वन संरक्षक वासु कनोजिया वााली इस समिति ने संबंधित पक्षों से बयान दर्ज किए और रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी है। इसमें बताया कि डीएफओ नेहा श्रीवास्तव और विधायक अनुभा की मुलाकात बंद कमरे में हुई थी, इसलिए कोई प्रत्यक्ष गवाह नहीं था। दूसरी ओर किसी भी उपस्थित व्यक्ति ने रकम मांगने या अनुचित व्यवहार की पुष्टि नहीं की है।

भोपाल के बाद अब सीहोर में बना 90 डिग्री की तरह कर्व ब्रिज, जिम्मेदारों की अनदेखी
शहर के बीच से निकलने वाले पुराने इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास स्थित रेलवे गेट क्रमांक 104 पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन यहां ब्रिज निर्माण की खामियों को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है। जब ड्रोन कैमरे से इस अधूरे ब्रिज की फोटो कराई गई भोपाल की तरह सीहोर में भी 90 डिग्री एंगल वाले कर्व की तस्वीर सामने आ रही है। जबकि लोगों का कहना है कि इस ब्रिज की डिजाइन बदली गई है। इसको लेकर वह हाई कोर्ट से पहले मानव अधिकार आयोग व लोकायुक्त से शिकायत कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड के पास 28 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह ओवर ब्रिज 700 मीटर लंबा, 15 मीटर चौड़ा बन रहा है। इसके 24 पिलर तैयार हो रहे हैं।

Related Articles