
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ ने मतदाता सूची पुन: निरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार और निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आयोग और सरकार ने जिस अव्यवस्थित और अधूरी तैयारी के साथ मतदाता सूचियों की जांच शुरू की है, उसने लोकतंत्र की नींव को हिलाने का काम किया है। कमलनाथ ने शुक्रवार देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए एसआईआर प्रक्रिया को तुगलकी फरमान बताया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश के कई जिलों में मतदाता बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें अब तक आवश्यक फॉर्म भी नहीं मिले हैं।
