नरेला विधासभा के कुछ बूथों में नहीं बट पाए एसआईआर फार्म

नरेला विधासभा
  • बीएलओ ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने मांगी ई-अटेन्डेंस से मुक्ति

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। गोविंदपुरा विधानसभा के मतदाताओं के लिए एसआईआर के फार्म बांटने शुक्रवार को सभी बीएलओ को पुराने आरटीओ स्थित एसडीएम कार्यालय में बुलाया गया, लेकिन फार्म पर्याप्त संख्या में नहीं थी। करीबन 3 घंटे इंतजार कराने के बाद सभी बीएलओ को बैरंग वापस भेज दिया गया। वही उप निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने कहा कि शनिवार को सभी बीएलओ को फार्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार एसआईआर फार्म की कमी के चलते नरेला और दक्षिण पश्चिम विधानसभा के कुछ बूथों में फार्म नहीं बंट पाए हैं। शुक्रवार को नरेला विस के बूथ क्रमांक 200 से 300 की करीबन 100 बीएलओ को फार्म वितरण के लिए दोपहर 12 बजे बुला लिया, लेकिन 2.30 बजे तक इंतजार कराने के बाद बैरंग लौटा दिया गया। बीएलओ को बताया गया कि एसआईआर के फार्म छपकर नहीं आए हैं। फार्म वितरण की सूचना पुन: भेज दी जाएंगी। निर्वाचन विभाग की इस कुप्रबंधन को लेकर बीएलओ में आक्रोश देखा गया। एक बीएलओ ने बताया कि 4 नंवबर से घर- घर जाकर पुनरीक्षण कार्य शुरू करना था, लेकिन पांच दिन बाद भी फार्म नहीं मिले। इसके कारण सर्वे कार्य शुरू नहीं करपा रहे हैं।
शनिवार को सभी को बंट जाएंगे फार्म गुप्ता
उप निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया कि भोपाल के सातों विधानसभा में 21, 25, 960 वोटर है। इनमें से 19 लाख 20 हजार फार्म प्रिंट होकर आ चुके हैं। पांच विधानसभाओं के सभी बूथ में फार्म बांट दिए गए हैं। केवल नरेला और दक्षिण पश्चिम के लगभग 50 बूथों में फार्म बंटने हैं, जोकि शनिवार को बांट दिए जाएंगे। हमने लगभग 5 लाख से अधिक एसआईआर फार्म बांट चुके हैं। जिन को फार्म बांटे गए, वे मतदाताओं तक फार्म पहुंचा चुके हैं। अभी 4 दिसंबर तक हमारे पास समय है। उम्मीद है कि सभी मतदाता फार्म भरकर अपने बीएलओ को दे देंगे।
15 हजार शिक्षक कर रहे बीएलओ की ड्यूटी: मध्यप्रदेश के 15 हजार से अधिक प्राइमरी, मिडिल और हाई स्कूल व हायर सेकंड्री के शिक्षक निर्वाचन आयोग के एसआईआर प्रक्रिया की ड्यूटी में तैनात कर दिए गए हैं। इससे शिक्षक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उधर स्कूलों में भी शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। चूंकि डीईओ कार्यालय से इन शिक्षकों को एसआईआर कार्य के लिए रिलिविंग आर्डर नहीं दिए हैं। ऐसे में शिक्षक परेशान है कि स्कूल जाएं या बीएलओ की ड्यूटी करें। शासकीय शिक्षक संघ ने कलेक्टर से बीएलओ कार्य कर रहे शिक्षकों को ई-अटेंडेंस से मुक्त कराने की मांग की है। शासकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष उपेंद्र कौशल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल उपनिर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता से मिला।

Related Articles