बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मानव संग्रहालय में जलतरंग वॉटर कलर वर्कशॉप शुरू

मानव संग्रहालय

मानव संग्रहालय में जलतरंग वॉटर कलर वर्कशॉप शुरू
कलाधारा संस्था द्वारा मानव संग्रहालय में जलतरंग वॉटरकलर वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन हमीदिया कॉलेज के एचओडी आलोक भावसार, एवं प्रसिद्ध चित्रकार वीना जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संचालन वरिष्ठ कलाकार कुडलैया हिरेमठ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वॉटरकलरिस्ट विजय गहरवार, प्रभु ढोक, मंजु सिंह, केके मालवीय, और हरिकांत दुबे ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। यहां 14 से लेकर 75 साल तक के प्रतिभागी शामिल हुए। इस वर्कशॉप में तैयार कलाकृतियों की प्रदर्शनी 8 नवंबर को मानव संग्रहालय के शैल कला भवन में की जाएगी। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कलाकार नीलिमा श्रीवास्तव और योगेश यादव, जो इस आयोजन के संयोजक हैं, द्वारा किया जा रहा है।

प्रो. डहेरिया को बनाया निजी विवि विनियामक आयोग का चेयरमेन
निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष, सचिव और दो सदस्यों की नियुक्ति का बुधवार को आदेश जारी हो गया है। हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलगुरु पूर्व कुलगुरु प्रो. खेम सिह डहेरिया को चेयरमेन, ग्वालियर के डॉ. देंवेंद्र गुजर्र को सचिव (पूर्णकालिक) नियुक्त किया गया है। वहीं ग्वालियर के ही डॉ. महेश चंद्र चौधरी को सदस्य प्रशासन (पूर्णकालिक) और भोपाल के डॉ. सुनील कुमार सिंह राठौर को अंशकालिक सदस्य के पद पर नियुक्ति दी गई है। इस घोषणा के साथ ही महीनों से चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। हालांकि आयोग के परिनियम के अनुसार समिति में दो सदस्य अभी भी कम हैं, एक अकादमिक और दूसरा अंशकालिक। इससे पहले कार्यरत समिति में अकादमिक सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव को मिलाकर पांच लोग थे।

एमबीएम कॉलेज ग्राउंड पर शुरू हुआ स्वदेशी मेला
मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेला का गुरुवार को एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रांत संघ संचालक अशोक पांडे रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पार्षद पप्पू विलास, मुख्य संयोजक सतीश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल सहित प्रांत के अन्य प्रचारक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वदेशी मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और लोगों में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के प्रति जागरूकता लाना है। मेले में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल, झूले और स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था की गई है। आयोजकों द्वारा निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेले का आयोजन एमबीएम कॉलेज ग्राउंड, भोपाल में किया गया है, जो आगामी 10 दिनों तक आगंतुकों के लिए खुला रहेगा।

जनजातीय क्षेत्रों में साक्षरता व कौशल बढ़ाने की आवश्यकता
अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण संबंधी योजनाओं के लिए मप्र के अध्ययन दौरे पर आई संसदीय समिति ने गुरुवार को भोपाल में इन वर्गों के कल्याण की योजनाओं एवं उनकी वर्तमान सामाजिक आर्थिक स्थिति की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने की। संसदीय समिति ने जनजातीय क्षेत्रों में साक्षरता दर बढ़ाने, जनजातीय एवं अनुसूचित वर्गों के विद्यार्थियों को कौशल संपन्न बनाने और मैदानी स्तर पर उनकी कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन करने की बात कही। राज्य शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने संसदीय समिति के सदस्यों को शासन के निर्णयों एवं कार्य योजनाओं से अवगत कराया। समिति को मप्र में योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी और प्रगति से अवगत कराया गया।

Related Articles