बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/मैं आप तक न आ सकूं इसलिए रास्ते और हेलिपैड तक खोद दिए गए: सीएम

सीएम

मैं आप तक न आ सकूं इसलिए रास्ते और हेलिपैड तक खोद दिए गए: सीएम
बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले आखिरी दौर में राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को मु यमंत्री डॉ मोहन यादव फिर पटना जिले की बांकीपुर, मनेर और मधेपुरा पहुंचे। जहां उन्होंने रोड शी कर मनेपुरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर सडक़ और हेलिपैड खोदने का आरोप लगाया। सीएम ने कहा कि मैं आप तक न सकूं इसलिए यह किया गया लेकिन हमारा और आपका का नाता बेहद पुराना है। मैंने कहा कि जो मर्जी आए करो मैं तो जनता के बीच जाने के लिए जान की बाजी लगाने को भी तैयार हूं। बिहार के लोगों के बीच आकर हमेशा आनंद का अनुभव करता हूं। उन्होंने कहा, बिहार को बीमारू राज्य से निकालने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया। पीएम मोदी ने देश का नाम विश्व में ऊंचा किया। 

एसआईआर से घुसपैठियों को रोकने व नए मतदाता बनाने का होगा काम
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के संचालन के लिए जागरूक और जि मेदार मतदाता अत्यंत आवश्यक हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी से ही सही और सक्षम सरकार का गठन संभव हो पाता है। यदि मतदाता सूची में घुसपैठिए या अवांछित नाम शामिल होकर मतदान करते हैं, तो लोकतंत्र की नींव कमजोर पड़ती है। इसी उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया संचालित की जा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया भले ही निर्वाचन आयोग के स्तर पर चल रही है। इस कार्य में संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता, सक्रियता और समन्वय के साथ जुटना होगा।

हाईटेक कैह्रश्वचरिंग: 846 काले हिरण और 67 नीलगाय पकड़ी
मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए शाजापुर, उज्जैन और आसपास के इलाकों हेलीकॉह्रश्वटर और बोमा तकनीक का सफल प्रयोग वन्य जीवों को सुरक्षित पकड़ कर स्थानांतरित करने के लिए किया गया। देश में अपनी तरह का पहला प्रयास किया गया। अभियान में वन्य जीवों को बिना हानि पहुंचाए अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पकड़स गया। अभियान में दक्षिण अफ्रीका की कंजरवेशन सॉल्यूशंस कंपनी के 15 विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने वन विभाग की टीम के सहयोग से 10 दिन तक लगातार अभियान चलाया गया। अभियान में रॉबिन्सन-44 हेलीकॉह्रश्वटर का उपयोग किया गया। इसे इस तरह के अभियानों के लिए विशेष रूप से उपयुक्त माना जाता है। हेलीकॉह्रश्वटर से पहले खेतों और खुले क्षेत्रों में वन्य जीवों की लोकेशन का सर्वे किया गया। इसके बाद रणनीतिक रूप से बोमा बनाया गया।

मध्य प्रदेश के 16 ननि आयुक्त बने अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 16 नगर निगम आयुक्तों को अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया है। इस संबंध में आयोग ने निर्देश भी जारी किए हैं। मु य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रदेश के 16 नगर निगम – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, मुरैना, रीवा, सतना, सिंगरौली,  सागर, उज्जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर,रतलाम, कटनी और छिंदवाड़ा के आयुक्त को विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 की अवधि के लिए अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। झा ने बताया कि प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी बनाए गए नगर निगम के आयुक्त एसआईआर में सहयोग करेंगे। उनकी नियुक्ति पदाधिकारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 13 सीसी के अंतर्गत की गई है।

Related Articles