- रवि खरे

थूक कर रोटी बनाने का वीडियो: विक्रम की बेटी की शादी में दानिश बना रहा था नान
यूपी के बुलंदशहर स्थित अटेरना गांव में शादी समारोह के दौरान थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो बनाने वाले ग्रामीण प्रशांत शर्मा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस हरकत के पीछे क्या कारण था, यह पुलिस को जानकारी नहीं मिल सकी है। अटेरना गांव निवासी प्रशांत शर्मा ने बताया कि रविवार को गांव में रहने वाले विक्रम कुमार वाल्मीकि की बेटी की शादी थी, जिसमें वह भी गए थे। खाने में रोटी की कमी हो रही थी, जिसके चलते वह पीछे हलवाई के पास चले गए। वहां पर भट्टी में नान रोटी बन रही थी, जहां उन्होंने देखा कि नान रोटी बनाने वाला कारीगर आरोपी दानिश निवासी पठान टोला मोहल्ला पहासू कस्बा थूक कर रोटियां बना रहा था। हर रोटी को भट्टी में डालने से पहले उस पर थूक रहा था। इसका प्रशांत ने वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत प्रशांत ने पुलिस से की। आरोप लगाया कि इस तरह से थूक से लगी रोटियां परोसी जा रही थीं। आरोपी ने हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया, जिससे सभी ग्रामीणों में रोष है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो और तहरीर के आधार मोहल्ला पठान टोला निवासी दानिश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
65 मीटर ऊंचे कचरे के पहाड़ की उलटी गिनती शुरू, 2027 तक खत्म होगा
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में रोजाना 2400 से 2600 मीट्रिक टन कचरा आता है, लेकिन वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट में सिर्फ 700 से 1000 एमटी ही प्रोसेस हो पाता है। बाकी कचरा बायो-माइनिंग से बनी सीमित जगह पर डाला जाता है, क्योंकि ऊंचाई बढ़ाने की मनाही है। वहीं, पुराने कचरे को साफ करने का काम तेजी से चल रहा है और यह साल 2027 तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंपी अपनी हालिया स्थिति रिपोर्ट में दी है। रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर साइट पर करीब 85 लाख एमटी पुराना कचरा जमा था, जिसकी ऊंचाई 65 मीटर तक पहुंच गई थी। 2019 से शुरू बायो-माइनिंग प्रोजेक्ट में कई चुनौतियां आईं, जैसे मशीनों के लिए जगह न होना और ठेकेदारों की कमी। पहले ठेके में सिर्फ 13.9 लाख एमटी साफ हो सका, जिसे रद्द कर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, गाजीपुर साइट पर करीब 85 लाख एमटी पुराना कचरा जमा था, जिसकी ऊंचाई 65 मीटर तक पहुंच गई थी।
गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व: पाकिस्तान पहुंचे 2,100 भारतीय सिख श्रद्धालु
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर लगभग 2,100 भारतीय सिख श्रद्धालु मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे। मई में चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद दोनों देशों के लोगों के बीच यह पहला संपर्क है। पाकिस्तान सरकार ने गुरु नानक देव जी की जयंती के लिए भारतीय सिखों को 2,150 वीजा जारी किए थे। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज की अगुवाई में श्रद्धालु अटारी-वाघा सीमा पार कर लाहौर पहुंचे, जहां पंजाब प्रांत के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा और पाकिस्तान इवैक्यूई ट्रस्ट बोर्ड के अधिकारियों ने फूल बरसाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। श्रद्धालु लाहौर स्थित ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब सहित अन्य ऐतिहासिक गुरुद्वारों में मत्था टेकेंगे। पहलगाम हमले व फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों देशों में बढ़े तनाव के बाद श्रद्धालुओं का यह पहला जत्था पाकिस्तान पहुंचा है।
पूर्णिया में तिहरा हत्याकांड: घर में जवान बेटी के साथ माता-पिता का शव
बिहार में विधान सभा का चुनाव है। गुरुवार को पहले चरण का जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है, जिसको देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। इसी बीच एक घर में जवान बेटी के साथ माता-पिता का शव बरामद हुआ है। जब स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। अब मामले की जांच की जा रही है। घटना के हाट थाना यूरोपियन कॉलोनी की है। मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा (52), कंचन माला सिंह (48) वर्ष और तन्नू प्रिया के रूप में की गई। मृतक जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई हैं। घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ सहित अन्य थाने की पुलिस पूर्णिया के गैलेक्सी हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनों मौत संदिग्ध हैं। पुलिस की दलील है कि पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी कंचन माला सिंह को गहरा सदमा लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माता-पिता के शवों को देखकर बेटी तन्नू प्रिया सदमे से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं।
