
- इंदौर में 13 नवंबर को आयोजित की जाएगी टेकग्रोथ कॉन्क्लेव
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर ग्रोथ में 13 नवंबर को आयोजित होने वाला मध्यप्रदेश टेक कॉन्क्लेव 2.0 प्रदेश को तकनीक, नवाचार और निवेश का वैश्विक केंद्र बनाएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किये जा रहे इस आयोजन से राज्य की तकनीकी और औद्योगिक प्रगति के अगले चरण की रूपरेखा तय की जायेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि मध्यप्रदेश टियर-2 भास्त की तकनीकी क्रांति का नेतृत्व कर सके। कॉन्क्लेव में राज्य सरकार का टेक्नोलॉजी-फस्र्ट इकोनॉमी विजन भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें दर्शाया जाएगा की मध्यप्रदेश नवाचार, कौशल और उद्यमिता के समन्वय से समावेशी आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। कॉनक्लेव में 20 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे और 75 हजार से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ था।
उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री डॉ यादव कॉन्क्लेव के प्रतिभागी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठक भी करेंगे। कॉन्क्लेव की थीम पॉवरिंग टियर- प्रोपेलिंग इंडिया रखी गई है। कॉन्क्लेव का उद्देश्य राज्य के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार, निवेश और सहयोग के माध्यम से नई गति लाना है। कॉनक्लेव की थीम इस तथ्य को रेखांकित करेगी कि भारत की विकास यात्रा में अब टियर-2 शहर अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। प्रदेश इस परिवर्तन का केंद्र बन रहा है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जौसे शहर तेजी से टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और उद्यमिता के नए हब के रूप में उभर रहे हैं। यह कॉन्क्लेव नीति-निर्माताओं, वैश्विक निवेशकों और उद्योग जगत के प्रमुख नेतृत्वकर्ता उद्यमियों का संगम होगा। कॉनक्लेव में इस बार 500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
