13 आईएएस, 16 आईपीएस और 11 आईएफएस अधिकारी हो जाएंगे रिटायर

  • गृह एवं वन विभाग का आदेश जारी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में अगले वर्ष 2026 में अखिल भारतीय सेवा के 42 अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें 13 आईएएस, 16 आईपीएस और 11 आइएफएस अधिकारी शामिल हैं। आईएएस अधिकारियों में दो अपर मुख्य सचिव स्तर की अधिकारी स्मिता भारद्वाज और अलका उपाध्याय सेवानिवृत्त होंगी। प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव समेत सचिव स्तर के अन्य अधिकारी भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसी तरह आईपीएस अधिकारियों में स्पेशल डीजी संजीव शमी और अजय कुमार शर्मा सहित डीआईजी और आईजी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। सेवानिवृत्त होने वाले आइएफएस अधिकारियों में वन बल प्रमुख विजय कुमार अंबाड़े सहित पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी भी है। सामान्य प्रशासन, गृह एवं वन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे इनके पेंशन, ग्रेच्युटी आदि का सेवानिवृत्ति के पूर्व निराकरण हो सके।
ये आईएएस अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त
अलका उपाध्याय सचिव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग नई दिल्ली 4 मई, आशीष श्रीवास्तव सचिव अंतरराज्यीय परिषद सचिवालय गृह मंत्रालय नई दिल्ली 4 अक्टूबर, स्मिता भारद्वाज चेयरमेन एमपी बोर्ड 6 मार्च, उमाकांत उमराव प्रमुख सचिव पशुपालन खनिज एक अगस्त, अरूणा गुप्ता सचिव लोकायुक्त संगठन 9 अक्टूबर, माल सिंह भयडिया एमडी मप्र खादी ग्रामोद्योग 6 जून, उर्मिला शुक्ला आयुक्त पुरातत्व 25 फरवरी, सुरेश कुमार ओएसडी कमिश्नर चंबल संभाग 27 सितंबर, चंद्रशेखर वालिम्बे अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय 26 नवंबर, रविंद्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी 3 नवंबर अपर सचिव राजस्व विभाग 5 अप्रैल, केदार सिंह कलेक्टर शहडोल 25 नवंबर, जीएस धुर्वे अपर कलेक्टर बालाघाट 16 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जगदीश डाबर एसपी बड़वानी 31 जनवरी, अंशुमान सिंह आइजी लॉ एंड आर्डर 28 फरवरी, हिमानी खन्ना आइजी सागर 31 मार्च सविता सोहाने डीआइजी शहडोल 30 अप्रैल, जितेंद्र सिंह पवार डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक भोपाल 30 अप्रैल, और सोनाली मिश्रा डीजी आरपीएफ 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगी।

Related Articles