
सीएम आज 52 लाख विद्यार्थियों के खातों में अंतरित करेंगे 300 करोड़ की छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना की 300 करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विद्यार्थियों और जन-समुदाय को वर्चुअली संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी जिलों के समस्त विद्यालयों में भी होगा। कार्यक्रम में समेकित छात्रवृत्ति योजना के पात्र विद्यार्थी जिला अथवा विकासखण्ड के विद्यालयों के समेकित छात्रवृत्ति कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में विधायक और जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन में समेकित छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।
बिना अनुमति एक भी पेड़ नहीं काटा जाए
भोपाल के समीप भोजपुर-बैरसिया रोड निर्माण के लिए एसडीएम की अनुमति से 488 पेड़ों को काटे के संबंध में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई जनहित याचिका के रूप में की। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष समिति या वृक्ष अधिकारी की अनुमति के बिना एक पेड़ भी नही काटा जाए। युगलपीठ ने अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मीडिया में आई खबर के अनुसार भोजपुर-बंगरसिया रोड निर्माण के राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा नियुक्त निकाय की अनुमति के बिना लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 488 पेड़ों की कटाई की गई है।
हायर सेकेंडरी परीक्षा में संशोधन: अब 5 मार्च को होगा भूगोल का पेपर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल में संशोधन किया है। 3 मार्च को जिस भूगोल विषय के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होना थी अब वह परीक्षा 5 मार्च को कराई जाएगी। मंडल सचिव का कहना है कि ऑनलाइन कैलेंडर के माध्यम से यह टाइम टेबल जारी किया गया था। अगले साल 2026 का जो पंचांग बाजार में आ रहा आ है उसमें इसी दिनांक को होली है। नतीजतन आंशिक संशोधन करते हुए दो दिन बाद 5 मार्च को इस प्रश्न पत्र का एग्जाम होगा। उन्होंने बताया कि 3 मार्च को भूगोल की परीक्षा थी, जो अब 5 मार्च को होगी। इस संदर्भ में सभी प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा कार्यक्रम को स्कूल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की व्यवस्था की जाए। ताकि विद्यार्थियों को पता चल सके।
मां नर्मदा के जल में आज छोड़े जाएंगे मगरमच्छ, सीएम पहुंचेंगे खंडवा जिले के नर्मदानगर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पुण्य सलिला मां नर्मदा के वाहन मगरमच्छ को मां नर्मदा में बसाने का अपना संकल्प पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मगरमच्छों के आवास के लिए नर्मदा की धारा अत्यंत अनुकूल है। गुरुवार 30 अक्टूबर को मां नर्मदा के जल में मगरमच्छों को छोड़ा जाएगा। राज्य सरकार सभी प्रकार के जीवों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। प्रदेश में वन्य जीवों के साथ ही घडिय़ाल, मगरमच्छ जैसे सभी प्रकार के जलीय जीवों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष चंबल नदी में घडिय़ाल छोड़े गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह जानकारी अटल पथ पर मीडिया से चर्चा के दौरान दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी प्रकार के वन्यजीवों के संरक्षण का अभियान चल रहा है। भारतीय संस्कृति में मनुष्य एवं वन्य जीव परस्पर एक-दूसरे पर निर्भर हैं। मां नर्मदा जी का वाहन निर्मल जल में अठखेलियां करता दिखाई देगा।
