जिंदगी चली जाए, परवाह नहीं… अन्याय नहीं होने दूंगा मुख्यमंत्री से करेंगे बात

मुख्यमंत्री
  • सीहोर में आदिवासियों को मिले नोटिस पर बोले शिवराज सिंह चौहान…

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भले ही मेरी जिंदगी चली जाए, कोई परवाह नहीं। मैं आदिवासियों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। हमेशा आदिवासियों के साथ हूं। शिवराज सिंह चौहान बुधवार को सीहोर जिले के भैरूंदा पहुंचे थे। जहां वे अनुसूचित जनजातीय पंचायत शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं।
शिवराज सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए कहा-
किसी ने चिट्ठी लिखी कि शिवराज सिंह आदिवासियों को भडक़ाता है। आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। अरे प्रकरण तो क्या जिंदगी भी चली तो परवाह नहीं, गरीबों की सेवा करते हुए, उनके हकों की आवाज उठाते हुए, उनका अधिकार उनको दिलाते हुए
वन विभाग ने दिए थे जमीन खाली करने के नोटिस
दरअसल, हाल ही में वन विभाग ने भैरूंदा के कई आदिवासी परिवारों को जमीन खाली करने के नोटिस दिए थे, जो सालों से पट्टे की जमीन पर रह रहे हैं। इस पर शिवराज सिंह ने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी आदिवासी को बेघर न होना पड़े। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे अपने जनजातीय भाई-बहनों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
भाजपा की सरकार गरीब और आदिवासी हितैषी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों और आदिवासियों के हितों के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव दोनों ही संवेदनशील नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि समाज के हर वर्ग को न्याय और विकास के अवसर मिलें।
आदिवासी समाज मेहनती, उनकी जमीन ही जीवन का आधार
शिवराज सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज मेहनती है, और उनकी जमीन ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन है। उन्होंने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि किसी की भी आजीविका पर संकट न आए और सब सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।
आदिवासी परिवारों के साथ बैठकर किया भोजन
कार्यक्रम के अंत में शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय परिवारों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने भोजन परोसने वाली महिलाओं का आभार जताया और कहा कि वे आदिवासी समाज के सुख-दुख में हमेशा साझेदार रहेंगे।

Related Articles