अब आपकी वॉइस से चलेंगे कंप्यूटर

 कंप्यूटर
  • सऊदी अरब की कंपनी ह्यूमैन वॉयस कमांड्स पर चलने वाला कंप्यूटर पेश करेगी

नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम
सोचिए जरा, कंप्यूटर के आगे बैठे-बैठे माउस पर उंगलियां नचाने की बजाय बस अपनी आवाज से हर काम संभाल लें। लग रहा है जैसे कोई सपना हो? लेकिन ये जल्द ही हकीकत का रंग भर लेगा। सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) से समर्थन पाने वाली एआई कंपनी ह्यूमैन इस हफ्ते एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करने वाली है, जो पूरी तरह वॉयस कमांड्स पर चलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के एक अधिकारी ने खुलासा किया कि ये नया प्रोडक्ट ह्यूमैन-1 विंडोज या मैकओएस जैसे पुराने आइकन-आधारित सिस्टम्स को कड़ी टक्कर देगा।
ये सिस्टम्स तो 1980 के दशक से पर्सनल कंप्यूटिंग की दुनिया पर काबिज हैं। अब क्लिक क्लिक की जगह सिर्फ आवाज से सब कुछ आसान हो जाएगा। ह्यूमैन के सीईओ तारिक अमीन ने रियाद में आयोजित फॉच्र्यून ग्लोबल फोरम में बताया कि अब आइकॉन पर क्लिक करने की जरूरत नहीं, बस अपनी इच्छा बता दीजिए।
कंपनी का लक्ष्य दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बनना है जो आधिकारिक रूप से वॉयस बेस्ड सिस्टम लॉन्च करे, हालांकि कई अन्य फर्मे भी इसी दिशा में काम कर रही हैं। इसके अलावा, ह्यूमैन करीब 6 गीगावाट की डेटा सेंटर क्षमता विकसित करने की योजना बना रही है। दरअसल, मई में पीआईएफ के तहत शुरू हुई यह कंपनी, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में उन्नत अरबी भाषा मॉडल्स और बड़े स्तर के एआई इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है। इसका मकसद दशक के अंत तक सऊदी अरब को वैश्विक एआई लीडर बनाना है, स्थानीय इनोवेशन को बढ़ावा देना, बौद्धिक संपदा पैदा करना और टॉप अंतरराष्ट्रीय एआई टैलेंट और निवेश को खींचना।
सऊदी अरब बनेगा ग्लोबल एआई हब
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मई में लॉन्च के तुरंत बाद ही इस नए ओएस का डेवलपमेंट शुरू हो गया था। फिलहाल, ये सिस्टम आंतरिक रूप से वेतन और एचआर प्रक्रियाओं के लिए टेस्ट हो रहा है। 26 अक्टूबर को ह्यूमैन ने एफआईआई इंस्टीट्यूट के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप साइन की, जो मानव-केंद्रित एआई इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए है। ये साझेदारी रियाद में होने वाले एफआईआई-9 सम्मेलन से ठीक पहले हुई, जहां कंपनी कई बड़े प्रोडक्ट्स, पार्टनरशिप्स और अपने नए ओएस की घोषणा करने वाली थी। इससे पहले, अक्टूबर में ह्यूमैन ने एसटीसी ग्रुप की डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सेंटरउ के साथ एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट साइन किया। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य एडवांस्ड कनेक्टिविटी सर्विसेज देकर सऊदी अरब को ग्लोबल एआई हब बनाने में मदद करना है। समझौते के तहत, ह्यूमैन सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके रिलायबल नेशनल व इंटरनेशनल नेटवर्क कनेक्शन सुनिश्चित करेगी। ये किंगडम के फुल स्टैक एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने का अहम कदम है।

Related Articles