
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के डीप फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं। किसी वीडियो में वे हवा में उड़ते दिख रहे हैं, तो किसी में अमेरिकी पुलिस उन्हें पकडक़र ले जा रही है। धाम में दिव्य दरबार लगाने के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि उन्हें बदनाम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साजिश रची जा रही है। विदेशी ताकतें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लेकर उनके डीप फेक वीडियो बना रही हैं, जिन्हें वायरल किया जा रहा है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, दूसरे देशों की आईटी की 22 सदस्यीय स्पॉन्सर्ड टीमें उनके पीछे लगाई गई हैं। इन टीमों का काम एआई वीडियो जनरेट कर उन्हें गलत तरीके से बनाकर वायरल करना है, जिससे उनकी बदनामी हो सके। उन्होंने कथा सुनने आए लोगों से कहा कि वे इन उनके चक्कर में न पडक़र बालाजी हनुमान जी के चक्कर में पड़ें और उनके चरणों में जाएं।
पदाधिकारी ने दी जानकारी, स्पॉन्सर्ड हैं वीडियो
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हमारे ही किसी बहुत बड़े पद पर बैठे पदाधिकारी ने बताया कि आईटी की 22 सदस्यीय टीम आपके पीछे लगी हुई है। जो एआई जनरेटेड वीडियो बनाकर वायरल करती है। उन वीडियो को स्पॉन्सर्ड कहते हैं, जिसमें पैसे लगाए जाते हैं। शास्त्री ने अपनी जीवनशैली पर कहा, हम जैसे कमरे में रहते हैं, वैसे ही हम बाहर रहते हैं। हमको कुछ डर नहीं है। जो भगवान करेंगे, वो होगा, उन्हीं के भरोसे हैं। शास्त्री ने कहा, कई तांत्रिकों की दुकान बंद हो गई, या वे चुप बैठे होंगे? उनके पास जितनी शक्तियां होगी, सब छोड़ते होंगे। हमारी रक्षा बालाजी सन्यासी बाबा करते हैं। उन्होंने भक्तों से कहा कि पूरी पृथ्वी तुम्हारे विरोध में लग जाए, अगर हनुमान जी तुम्हारे साथ हों तो कोई भी कुछ नहीं कर सकता।
