
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। राजधानी में शनिवार को जाने-माने सिंगर जावेद अली के कॉन्सर्ट कार्यक्रम में 5500 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक के टिकट बेचे गए। अव्यवस्थाओं के बीच हुए कार्यक्रम के आयोजन के लिए नगर निगम ने 30 हजार रुपए अनुमानित राशि लेकर अनुमति जारी की थी। अब निगम कार्यक्रम से होने वाली सकल आय का 10 फीसदी टैक्स आयोजकों से वसूलेगा। निगम के अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन में टैक्स की राशि तय हो जाएगी। टैक्स की राशि का निर्धारण कार्यक्रम समाप्त होने के एक-दो दिन के बाद होता है। उक्त कार्यक्रम के लिए 5500, 3600, 2800 और 1200 रुपए तक के टिकट की बिक्री की गई। निगम के जोन-21 के जोनल अधिकारी मोहन जाट ने बताया कि कार्यक्रम के पूर्व अनुमानित राशि 20 से 30 हजार रुपए तक जमा करवाकर अनुमति जारी की जाती है। कार्यक्रम के बाद आयोजकों से सकल आय का 10 फीसदी टैक्स लिया जाता है। जीएम एमपीटी (ड्राइव इन सिनेमा) विवेक जूट ने कहा कि हमारा काम सिर्फ वैन्यू देना है, इसमें वो पास या टिकट किसे दे रहे हैं किसे नहीं, ये हमारे क्षेत्र में नहीं आता। यदि हमारे वैन्यू देने में टोकन ऑफ लीडरशिप कितने आ सकते हैं या हमारी टीम आ सकती है, यह भी आयोजक पर ही निर्भर है। हम तो शादियों के लिए भी ड्राइव इन सिनेमा रेंट पर देते हैं। तो आगे की जिम्मेदारी आयोजकों की ही बनती है।
आयोजक ने मौखिक जानकारी देने से किया इनकार
आयोजक गीतिका प्रेमचंदानी ने कहा कि हम किसी को भी नहीं बताएंगे कि हमारे द्वारा कितनी राशि अलॉटमेंट में दी गई है और कितनी राशि नगर निगम के टैक्स के रूप में जमा की गई है। हम लिखित सवाल के लिखित में ही जवाब देंगे। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि कुल कितने टिकटों की बिक्री की गई? और सौजन्य पास कितने बांटे गए? इसके अलावा आय और किन माध्यमों से हुई?
