अलग-अलग आतंकी संगठनों का ठिकाना बन चुकी है राजधानी

  • तीन साल के भीतर एक दर्जन से अधिक संदिग्धों से एनआईए, एमपी एटीएस कर चुकी है पूछताछ

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। देश में कहीं भी आतंकी या मादक पदार्थ का नेटवर्क पकड़ाता है तो उसके तार सीधे राजधानी भोपाल से जरुर जुड़ते हैं। आलम यह है कि एनआईए, एमपी एटीएस से लेकर तमाम जांच एजेंसियां दो साल के भीतर में करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार या फिर उनसे संदेह के आधार पर पूछताछ कर चुकी है। इधर, एनआईए की ताजा कार्रवाई से भोपाल पुलिस को दूर रखा गया। जिस कारण भोपाल पुलिस के कई अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से बचते नजर आए। एनआईए ने दीपावली पहले से निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित मित्तल कॉलेज के पास इंडस रीजेंसी में जाकर दबिश दी थी। इस मकान का नाम आशियाना रखा है। यहां सैयद गुलफाम का परिवार रहता है। वे एक फैक्ट्री में जॉब करते हैं। पत्नी शायना गृहणी है। बेटा अदनान खान को एमपी एटीएस एक साल पहले धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी थी। जिस कारण परिवार ने अशोका गार्डन वाला घर छोडक़र कुछ महीने पहले ही यहां पर रहने आया था। ताजा कार्रवाई से बदनामी न हो इसलिए घर की नाम पट्टिका पर उन्होंने अखबार चिपकाकर उसे ढांक दिया था। आस-पास रहने वालों ने बताया अदनान होशियार लडक़ा था। वह असामाजिक गतिविधियों में शासिल होगा उन्हें यकीन नहीं हो रहा था।
राजधानी में कब-कब आतंकी संगठन के लोग हो चुके है गिरफ्तार
मार्च-2022 एमपी एटीएस ने जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से जुड़े चार स्लीपर सेल फजर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन और फजर जैनुल को पकड़ा था।
फरवरी-2023 ऐशबाग इलाके से जांच एजेंसियों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई से जुड़े गुलाम नबी उर्फ साजिद खान को गिरफ्तार किया था।
जून-2023 में एनआईए और एसटीएफ ने हिज्ब उल तहरीर संगठन से जुड़े आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
अक्टूबर-2023 कोहेफिजा स्थित खानूगांव में रहने वाले मेहफूज के घर एनआईए ने दबिश देकर पिता-पुत्र से पूछताछ की थी। हालांकि बाद में रिहा कर दिया था।

Related Articles