
- एमडी ने 30 अक्टूबर तक शॉर्ट टर्म सुधार के दिए निर्देश
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। एमपीआरडीसी की सडक़ों में चिह्नित ऐसे ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थान) को जल्द दुरुस्त किया जाएगा। जहां कई घटनाएं हो चुकी हैं और लोगों की जान जा चुकी है। ब्लैक स्पॉट्स के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्णय लेते हुए इस पर अमल के लिए निर्देशित किया गया है।
साथ ही 30 अक्टूबर तक ब्लैक स्पॉट के शार्ट टर्म उपायों का प्रदेशभर में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए गए हैं। मध्यप्रदेश सडक़ विकास निगम के एमडी भरत यादव की मौजूदगी में परियोजनाओं की समय सीमा को लेकर हुई बैठक में 15 करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, कार्यों की गुणवत्ता, टाइम लिमिट वर्क प्रोग्रेस, काम में आने वाले अवरोध और सुरक्षा मानकों के साथ लंबित कार्यों के निराकरण पर चर्चा की गई। इस बैठक में प्रदेश भर में चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटना संभावित स्थलों) के शार्ट एवं लॉन्ग टर्म सुधार संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर उसे ठीक करने के लिए कहा गया। इस दौरान मप्र सडक़ विकास निगम के प्रबंध संचालक भरत यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए ष्ठष्ठ॥ढ्ढ और सेव लाइफ फाउंडेशन के सुझावों के अनुसार ब्लैक स्पॉट्स के स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके अलावा 30 अक्टूबर तक ब्लैक स्पॉट के शार्ट टर्म उपायों का प्रदेशभर में प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। प्रबंध संचालक यादव ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन और लोकपथ एप पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही गुणवत्ता, सुरक्षा और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यों की प्रगति तेज की जाए।
इन सडक़ परियोजनाओं की समीक्षा
– ब्यौहारी (टेटका मोड़) से शहडोल रोड (52.05 किमी)
– रतलाम-झाबुआ रोड (99.82 किमी)
– रायसेन-राहतगढ़ रोड (80.77 किमी)
– गुना-फतेहगढ़-पारोन रोड (64.02 किमी)
– लुकवासा-ईसागढ़-चंदेरी राज्यमार्ग (72.95 किमी)
– शिवपुरी-पोहरी-कराहल-गोरस राज्यमार्ग (85.24 किमी)
– दमोह-हटा-गैसावाद-सिमरिया राज्यमार्ग (73.26 किमी)
– नीमच-सिंगोली राज्यमार्ग (85.52 किमी)
– लंगाटोला-पटना-करपा-सराय-अहिरगांव-केलमनिया रोड (56.03 किमी)
– बदवार-तमरा-सीतापुर-मऊगंज रोड (61.43 किमी)
– हैदरगढ़-बेगमगंज-सुल्तानगंज रोड (45.38 किमी)
– लटेरी-श्मशाबाद रोड (35.50 किमी)
– हर्रई-बटकाखापा रोड (73.72 किमी)
– महेंदवानी-चकदेही, समनापुर-गाड़ासरई, सहजपुर-तेंदुखेड़ा मार्ग (51.53 किमी)
इन फ्लाईओवर का हुआ रिव्यू
– इंदौर के देवास नाका पर निर्माणाधीन 6-लेन फ्लाईओवर
– इंदौर के मूसाखेड़ी चौराहे पर निर्माणाधीन 6-लेन फ्लाईओवर
– इंदौर के सत्यसाईं चौराहे पर निर्माणाधीन 6-लेन फ्लाईओवर
– इंदौर के क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर निर्माणाधीन 6-लेन फ्लाईओवर
