अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: हंसिका लांबा सेमीफाइनल में पहुंचीं

हंसिका लांबा

नई दिल्ली। हंसिका लांबा अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं के शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 53 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जबकि नेहा शर्मा रेपचेज में अपने मौके का फायदा उठाकर शुक्रवार को 57 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक की दौड़ में बनी हुई है। प्रिया मलिक ने गुरुवार रात मैक्सिको की पहलवान एडना जिमेनेज विलाल्बा को 8-1 से हराकर कांस्य पदक जीतकर भारत को इस टूर्नामेंट का दूसरा पदक दिलाया था। निशु (55 किग्रा), पुलकित (65 किग्रा) और सृष्टि (68 किग्रा) भी कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगी।

हंसिका ने अपने तीन मुकाबलों में केवल दो अंक गंवाए। उन्होंने विक्टोरिया वोल्क पर 11-0 से जीत के साथ शुरुआत की और उसके बाद कजाकिस्तान की जिनेप बयानोवा को 8-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान की दिलशोदा मतनाजारोवा पर तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) से जीत हासिल की। सविता को क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की इरिना बोंडार से 3-4 से हार गईं। हन्नी कुमारी (50 किग्रा), दीक्षा मलिक (72 किग्रा) पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में भी शुक्रवार को प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रविंदर (74 किग्रा) अपने पहले दौर में अमेरिका के मिचेल ओवेन मेसेनब्रिंक से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए। सचिन (92 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Related Articles