पाकिस्तान हिमाकत से पहले दो बार सोचेगा: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

जैसलमेर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। गुरुवार (23 अक्तूबर) को जैसलमेर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वार म्यूजियम में शौर्य पार्क का उद्घाटन किया। साथ ही सेना के जवानों से भी बातचीत भी की। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई भी दुस्साहस करने से पहले दो बार सोचेगा। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने दोबारा कोई दुस्साहस किया तो उसका परिणाम उसको बहुत अच्छे से पता है, क्योंकि ऑपेरशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, इसको सिर्फ स्थगित किया गया है। पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर उसने कोई दुस्साहस किया तो भारतीय सेना उसे और भी कड़ा जवाब देगी।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ कोई भी हिमाकत करने से पहले दो बार सोचेगा, क्योंकि हमारे सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उसको अच्छी तरह से सबक सिखा दिया है।” राजनाथ सिंह ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, इसे सिर्फ रोका गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है तो उसे और कड़ा जवाब दिया जाएगा। राजनाथ ने कहा कि हमारे शत्रु चाहे बाहरी हों या आंतरिक, कभी निष्क्रिय नहीं रहते। वे हमेशा किसी न किसी रूप में सक्रिय रहते हैं। ऐसे में हमें उनकी गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखनी होगी, तथा इसके अनुरूप प्रभावी कदम उठाने होंगे।

Related Articles