- रवि खरे

ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध बांग्लादेशियों को 250 पासपोर्ट दिलाने वाला गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल के इंदुभूषण हाल्दर को गिरफ्तार कर अवैध पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश किया है। हाल्दर उर्फ दुलाल पर पाकिस्तानी एजेंट की मदद से अवैध बांग्लादेशियों को करीब 250 पासपोर्ट दिलाने का आरोप है। ईडी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हाल्दर को 13 अक्तूबर को कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी ने हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने बताया कि हाल्दर भारत-बांग्लादेश सीमा पर नादिया जिले के चकदह गांव का रहने वाला है। इस मामले का मुख्य आरोपी एक पाकिस्तानी एजेंट है, जिसका नाम आजाद हुसैन उर्फ आजाद मलिक या अहमद हुसैन आजाद है। ईडी ने हुसैन को अप्रैल में गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में है। आजाद हुसैन के खिलाफ जून में ही आरोपपत्र दाखिल हो चुका है। बयान में कहा गया है कि आजाद हुसैन भारत में आजाद मलिक की नकली पहचान के साथ रह रहा था। वह बांग्लादेश से भारत आने वाले घुसपैठियों को पैसे लेकर भारतीय पहचान के दस्तावेज मुहैया कराने में लिप्त पाया गया था। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक, हुसैन भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले बांग्लादेशियों को हाल्दर के पास भेजता था। एजेंसी ने कहा कि हाल्दर उर्फ दुलाल ने बांग्लादेशियों को भारतीय पासपोर्ट दिलवाने में अहम भूमिका निभाई।
पूर्व पीएम ओली ने किया एलान, आम चुनाव नहीं लड़ेगी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 5 मार्च, 2026 को होने वाले आम चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। ओली के इस बयान पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने असंतोष जताया है। बौद्धिक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ शनिवार को शीतल निवास में हुई बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल का चुनाव से दूर रहना लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए उचित संकेत नहीं है। बैठक में शामिल एक सहभागी ने अमर उजाला से कहा, राष्ट्रपति पौडेल ओली के उस निर्णय से असंतुष्ट थे, जिसमें एमाले ने आगामी चुनाव से दूर रहने की घोषणा की है। चर्चा के दौरान राष्ट्रपति पौडेल ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का निर्णय भी ओली की सिफारिश पर किया था। ओली ने भले ही चुनाव में भाग न लेने का एलान किया, लेकिन उनकी इस घोषणा का उपाध्यक्ष युवराज ज्ञवाली और अष्टलक्ष्मी शाक्य ने विरोध किया। दोनों नेताओं ने कहा कि पार्टी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से अलग नहीं रहना चाहिए। इसके चलते बैठक में कुछ समय के लिए हलचल मच गई।
दार्जिलिंग में भाजपा सांसद राजू बिस्ता के काफिले पर पत्थर से हमला
पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजू बिस्ता ने शनिवार शाम दावा किया कि उनके काफिले पर उस समय हमला किया गया, जब वह दार्जिलिंग के मसधुरा इलाके से गुजर रहा था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भाजपा ने जोरेबंगलो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दार्जिलिंग से सांसद बिस्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, आज सुखिया पोखरी के पास मसधुरा में मेरे काफिले पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। हालांकि, उन कायरों ने मुझे निशाना बनाया था, लेकिन हमले का असर मेरे ठीक पीछे वाले वाहन पर पड़ा। हमारे क्षेत्र के लिए एक वार्ताकार की घोषणा के बाद हुए इस हमले का समय बेहद संदिग्ध है। यह हमारे क्षेत्र में शांति भंग करने की साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- अगर कोलकाता के वफादार लोग सोचते हैं कि हम ऐसे हमलों से घबरा जाएंगे, तो वे गलत हैं।
वेनेजुएला की सुंदरी के सिर पर सजा मिस टीन यूनिवर्स 2025 का ताज, भारत ने की मेजबानी
मिस टीन यूनिवर्स 2025 की विजेता का एलान हो गया है। इस बार यह ब्यूटी इवेंट भारत में आयोजित हुआ। वहीं, इस बार प्रतियोगिता वेनेजुएला की सुंदरी अमीरा मोरेनो ने जीती। बीते वर्ष मिस टीन यूनिवर्स रहीं तृष्णा रे ने देश का प्रतिनिधित्व किया और इस बार की विनर को ताज पहनाया। मिस टीन यूनिवर्स 2025 का आयोजन पिंक सिटी जयपुर में हुआ। इवेंट समापन पर मिस टीन यूनिवर्स इंडिया के मालिक निखिल आनंद ने रिएक्शन दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम की मेजबानी भारत ने सफलतापूर्वक की, जिसमें तृष्णा रे ने देश का प्रतिनिधित्व किया। त्योहारों के मौसम के कारण वर्कफोर्स पर पडऩे वाले कुछ चुनौतियों के बावजूद कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे सभी प्रतियोगी खुश थे। निखिल आनंद ने आगे कहा, इस साल 22 देशों ने इवेंट में भाग लिया, जिसमें वेनेजुएला ने ताज जीता। मैं कामना करता हूं कि भारत 76 वर्षों में पहली बार मिस यूनिवर्स की मेजबानी करे।
