
- खुद के घर से बड़ी कोई खुशी नहीं
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अपने घर को खुशी से बढक़र और कुछ नाहीं होता। उनहोंने कहा कि आज नीमय के 348 परिवार अपने सालों पुराने सपने को हकीकत में बदलते देख रहे हैं। यह दिवाली उनके जीवन की सबसे सुंदर दीपावली बनकर आई है, क्योंकि इस बार सभी अपने में दिवाली मनाएंगे। डॉ. यादव शनिवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से नगर पालिका नीमच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अफोर्डेबल हाऊसिंग प्रोजेक्ट के तहत निर्मित आवासों की सुंटर कॉलोनी का वर्चुअल लोकार्पण कर हितग्राहियों को संबोधित कर गो थे। मुख्यमंत्री ने यहां 348 परिवारों को गृह प्रवेश कराया।
नीमच में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि नीमच में बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा और हवाई सेवाओं से मी जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि नीमच की मादवा माता मध्यप्रदेश की वैष्णो देवी हैं। मादवा माता मंदिर के विकास के लिए भी सभी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को भी हमने भावांतर योजना का उपहार दिया है। अब हमारी सरकार कोदो कुटकों का उपार्जन मौ करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश दीयों की दिवाली भी मना रहा है और दिलों की दिवाली भी मना रहा है। आज दोहरी खुशी का मौका है. त्यौहार की खुशी के सथ-साथ अपने घर का सपना साकार हुआ है। मुख्यमंत्री ने नव गृह प्रवेश करने वाले सगी हितग्राहियों की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड की श्रेणी में दूसरा स्वान
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि एक कौर वह या जब गरीबों के बम पर योजनाएं बनतें थी. लेकिन उनका लाग कई पुरों के बाद भी मरीध को नहीं मिल पात वा अब प्रधानमंत्री आठात योजना के माध्यम से हितबहियों को छत ही बहीं स्वाभिमान और सुरक्ष दोनों मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 योजना के तहत हम 10 लाख आवास बनाएंगे। हम इसे दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पीप्सम आवास योजना (शहरी) के क्रियाश्वयन में मध्यप्रदेश को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है। बजट तो हमेशा से ही इस मामले में अव्वल रहा है। डॉ. यादव ने कहा कि आज ही बीमार जिले में 1314 करोड़ की लागत से पीएम आवास के 348 घरों की चचिया सौंपी जा रही हैं। आज जो मल्टी स्टोरी अवास प्रदान किए जा रहे हैं. यह सिर्फ मकान नहीं बलिक एक पूरा परिसर विकसित हो रहा है।
