
- धनतेरस 2025 कारोबार..
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। धनतेरस पर बाजारों में खरीदारों की जबरदस्त भीड़ रही और चौतरफा खरीदारी का बूम रहा है। सोने-चांदी के भाव घटने से स्थानीय सराफा बाजार में सिक्के, मूर्ति और आभूषणों की खरीदी का जबरदस्त उत्साह रहा। जबकि ऑटोमोबाइल सेक्टर में दीपोत्सव पूर्व वाहन खरीदी में 20 फीसदी की ग्रोथ रही। लेकिन, धनतेरस शनिवार के दिन पडऩे से इस सेक्टर में वाहनों की खरीदी तो हुई पर धनतेरस के एक दिन बाद भी खरीदारी का बूम रहेगा।
भोपाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडेय ने बताया कि इस बार की धनतेरस तीन दिनों में बंट गई। क्योंकि, शनिवार के दिन धनतेरस होने से अधिकांश लोगों ने इसके पूर्व वाहनों की खरीदी तो एक दिन बाद यानी रविवार को वाहन की चाबी अपने हाथ में लेंगे। पांडेय ने बताया तीन दिनों में बंटी इस धनतेरस पर राजधानी भोपाल में 4200 कारें और 10 हजार टू-व्हीलर्स की बिक्री का अनुमान है। आरएमजे मोटर्स के सुनील जैन 501 ने बताया कि धनतेरस पर हमारे नेक्सा और एरीना शोरूम से 90 लग्जरी कारें बिकी और रविवार को 100 से अधिक कारों की चाबी ग्राहकों को सौंपी जाएगी।
रियल एस्टेट में भी गर्माहट
धनतेरस पर राजधानी भोपाल में करीब 900 कारें और 750 बाइक्स की बिक्री हुई। श्री भोपाल सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल और सर्राफा महासंघ भोपाल संगठन महामंत्री, प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि राजधानी भोपाल में 700 से अधिक छोटे-बड़े ज्वेलर्स हैं। अत: एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर राजधानी भोपाल में 20 किलो से अधिक का सोना और करीब डेढ़ क्विंटल चांदी की बिक्री हुई। यानि भोपाल के सराफा बाजार में 50 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ। इसके अलावा रियल एस्टेट, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, जनरल गुड्स, किराना आयटम, मिठाई, ड्रायफूट्स, साज-सज्जा सहित अन्य दीपोत्सव उपयोगी सामग्री में बंपर बिक्री हुई। बाजार जानकारों के अनुसार इन सभी सेक्टरों को मिलाकर राजधानी भोपाल में धनतेरस पर 600 करोड़ रुपए के एके अधिक की धन धन वर्षा हुई। क्रेडाई भोपाल के अध्यक्ष मनोज मीक ने बताया कि राखी से मकर संक्रांति तक रियल एस्टेट का पीक सीजन रहता है।
