
शिवराज का तंज, कहा- सोयाबीन की बात करने गेहूं का बोरा लेकर आए
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा भोपाल में बंगले पर किए गए प्रदर्शन के मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली में जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि जीतू सोयाबीन की बात कर रहे थे और गेहूं का बोरा लेकर आ गए। बुधवार को पटवारी ने भोपाल में शिवराज के बंगले पर प्रदर्शन किया था। इधर शिवराज ने कहा कि मैं तो हर एक का स्वागत करता हूं। वो आए तो मैंने कहा अंदर बुलाओ, बाहर क्यों? लोकतंत्र है मामा सबसे मिलेगा। मैं पंजाब में मिलकर आ गया तो मध्य प्रदेश में मुझे क्या दिक्कत है। अब वो अकेले आए तो मैं बाहर गया ढूंढने के लिए कि किसान कहां हैं। किसानों को भी बुला लो घर में अंदर बैठा लो। मैं खुद बाहर से लेने गया कि आओ भाई आओ बैठो और बात करो। मैं तो हर एक की बात सुनता हूं लेकिन बात में वजन हो। वो बात करने आए थे सोयाबीन की और बोरा लेकर आ गए गेहूं का.. और पूरे साजो समान के साथ, दो-दो, तीन-तीन माइक लगाए। उनका किसानों से कोई वास्ता नहीं था।
एमपी डब्ल्यूएलसी ने खत्म की चीफ इंजीनियर मेहरा की सेवा
लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के नर्मदापुरम स्थित निजी फॉर्म हाउस तक सडक़ बनाने के लिए इंजीनियरों ने अलाइनमेंट बदल दिया था। इस मामले में तीन इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है। वहीं, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन से जीपी मेहरा की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही सडक़, साइनज के टेंडर को निरस्त कर नए सिरे से जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोकायुक्त के छापे के बाद करोड़ों की अवैध कमाई करने वाले लोक निर्माण विभाग के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मेहरा का प्रभाव ऐसा था कि विभाग के इंजीनियरों ने भी उनको खूब फायदा पहुंचाया।
तारीख बढ़ी, अब 24 अक्टूबर तक लिए जाएंगे दावे-आपत्ति
त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पुनरीक्षण 1 जनवरी, 2025 की संदर्भ तारीख के आधार पर किया जा रहा है। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पहले 13 नवंबर को होना था। अब 21 नवंबर को होगा। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग दीपक सिंह ने जानकारी दी है कि फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 अक्टूबर को किया जा चुका है। प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में अब 24 अक्टूबर तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे।
कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ताओं को सौंपा जिलों का प्रभार
पीसीसी जीतू पटवारी के निर्देश पर 44 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं को जिलों का प्रभार सौंपा गया है। ये प्रवक्ता अपने प्रभार वाले जिलों में जिला मीडिया प्रभारी के रूप में काम करेंगे। साथ ही वे अपने प्रभार के जिले के लिए प्रचार-प्रसार की सभी गतिविधियों की योजना, क्रियान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि यह नियुक्ति पार्टी की संगठनात्मक क्षमता को मजबूती प्रदान करेगी और जिला स्तर पर मीडिया प्रबंधन एवं संचार व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगी। मप्र कांग्रेस के महासचिव एवं कम्युनिकेशन प्रमुख अभय तिवारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बरोलिया को भोपाल जिले का प्रभार सौंपा गया है। ऐसे ही भूपेंद्र गुप्ता को जबलपुर, आनंद जाट को अशोकनगर, अपराजिता पांडेय को नर्मदापुरम, ज्योति पटेल को पन्ना एवं रोशनी यादव को सागर जिले का प्रभार सौंपा गया है।
