जीतू पटवारी गेहूं लेकर सियासी स्टंट करने पहुंचे

जीतू पटवारी
  • हेमंत खंडेलवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर निशाना साधा…

    भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जमकर निशाना साधा। खंडेलवाल ने कहा कि जीतू पटवारी सोयाबीन की बात कर रहे थे, लेकिन गेहूं लेकर राजनीतिक स्टंट करने पहुंच गए।
    खंडेलवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर किए गए प्रदर्शन को सियासी स्टंटबाजी और अन्नदेवता का अपमान बताया है। खंडेलवाल ने कहा कि आज कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने एक ऐसी हरकत की है, जो किसी जिम्मेदार नेता को शोभा नहीं देता। खंडेलवाल ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के वे हमारे लोकप्रिय केंद्रीय कृषि मंत्री के घर पर पहुंच गए। सोयाबीन की बात कर रहे थे और गेहूं लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए। यह दर्शाता है कि उन्हें किसानों की नहीं, बल्कि कैमरों की चिंता है। बिना पूर्व सूचना के इस तरह का राजनीतिक स्वांग लोकतांत्रिक परंपराओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करता हूं जिन्होंने सम्मानपूर्वक बुलाया और आदरपूर्वक बात की। यह निदंनीय है कि जीतू पटवारी किसानों को बाहर छोडक़र अंदर जाकर कैमरों के सामने नाटक करने में व्यस्त थे। कांग्रेस नेताओं को किसानों के वास्तविक मुद्दों और हितों पर कोई ध्यान नहीं है बल्कि वे स्टंट और लोकप्रियता की राजनीति कर रहे हैं।
    अन्न का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं  
    खंडेलवाल ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छलने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी किसानों के हित में कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस ने हमेशा किसानों को धोखा दिया और अब तो उन्होंने अन्नदेवता का भी अपमान करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिस तरह बीच सडक़ पर अनाज फैलाया, वह न केवल किसानों की मेहनत का अपमान है बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का भी अनादर है। पटवारी का यह कृत्य अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। खंडेलवाल ने कहा कि किसान भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं और रहेंगे।
    राजनीतिक सुर्खियों के लिए स्वांग रच रहे
    बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने भी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की आलोचना करते हुए कहा कि वे केवल राजनीतिक सुर्खियों के लिए स्वांग रच रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- भाजपा की मोदी-मोहन सरकार में अन्नदाता सर्वोपरि! किसान भाजपा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। मोदी-मोहन सरकार सदैव किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील और समर्पित रही है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी केवल राजनीतिक सुर्खियों के लिए स्वांग रच रहे हैंज् वे बिना किसी पूर्व सूचना के आदरणीय शिवराज सिंह चौहान जी के निवास पर पहुंचे- और जैसे ही शिवराज जी को जानकारी मिली, वे स्वयं बाहर आए, किसानों से मिले और उन्हें घर के अंदर बुलाकर उनकी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि जीतू पटवारी जी किसानों को बाहर छोडक़र स्वयं अंदर चले गए और केवल कैमरों के सामने प्रदर्शन करने में व्यस्त रहे। उनका पूरा सेटअप पहले से तैयार था- कुर्ते पर तीन-चार माइक, साथ में पीआर टीम, कैमरे और वीडियो शूटिंग- सब सोशल मीडिया पर सुर्खियाँ बटोरने के लिए व्यवस्थित था। भाजपा का नेतृत्व सदैव किसान हितैषी और संवेदनशील रहा है, जबकि कांग्रेस केवल दिखावे और प्रचार की राजनीति में लिप्त है।

Related Articles