
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। अमरवाड़ा ब्लॉक के रजोला गांव में अचानक फैली उल्टी और दस्त की बीमारी ने हडक़ंप मचा दिया है। दो दिनों में ही 200 से अधिक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई है। स्थानीय अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में लगातार मरीज पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में डेरा जमाए हुए हैं।
बीमारी की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, जहां ग्रामीणों को दवाइयां वितरित की गईं। डॉक्टरों ने मरीजों का प्राथमिक उपचार किया और पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। गांव के कुएं और हैंडपंप के पानी का उपयोग फिलहाल न करने की अपील की गई है। एसडीएम अमरवाड़ा ने बताया कि गांव के पानी के सैंपल लिए गए हैं, बीमारी के कारणों की जांच की जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पीने के पानी में गंदगी और बदबू पिछले कई दिनों से महसूस की जा रही थी, लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। लोगों का मानना है कि दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त फैलने की आशंका है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में घर-घर दवा वितरण शुरू किया है। साथ ही हेल्थ कैंप लगाकर सभी ग्रामीणों की जांच की जा रही है।
