
- भोपाल के चौराहों पर पोस्टर लगवाए, लिखा- खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। दीपावली से पहले भोपाल के चौक-चौराहों पर विश्व हिंदू परिषद के होर्डिंग्स चर्चा में हैं। वीएचपी के होर्डिंग्स पर लिखा है- अपना त्योहार अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें। वीएचपी के प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौहान का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से लगवाए इन पोस्टर्स का एकमात्र उद्देश्य हिंदू का सपोर्ट करना है। हम इसके माध्यम से समाज का जागरण करना चाहते हैं।
कांग्रेस बोली- संस्कृति पर चोट ज्यादा दिन नहीं चलेगी
विश्व हिन्दू परिषद के पोस्टर्स को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा- क्या ये लोग मोहन भागवत के खिलाफ हैं? भागवत जी कहते हैं सब अपने हैं। बाबा आदम के जमाने से सब अपने हैं। यह भारतीय संस्कृति है इस संस्कृति पर चोट करोगे तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी। सांप्रदायिक सद्भाव के कई उदाहरण हैं।
भाजपा विधायक बोले- खरीदारी उसी से जिसका सामान स्वच्छ
हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि स्वदेशी अभियान चल ही रहा है। जिनमें स्वदेशी भाव है, जो भारत माता और हिंदुस्तान को अपनी मातृभूमि मानते हैं। जो इस देश के लिए जीते हैं और मरते हैं, उनसे पटाखे-फुलझड़ी, मिठाई, दीपक, सजाने के लिए झालर लो। उनसे व्यवहार करना ही चाहिए। जो हमारे देश के लिए रहेगा, हम उससे सामान खरीदेंगे। व्यापारी को भी ग्राहक को देवता के रूप में स्वीकार करना चाहिए। ऐसे तो कोई भी एक्सेप्ट नहीं करेगा कि सब्जी पर भी थूंक दो, मिठाई पर भी थूंक दो। जब थूंकोगे तो लोग तुम पर भी थूंकेंगे, लोग तुम्हारी दुकान से सामान क्यों खरीदेंगे।
भोपाल में जगह-जगह लगे होर्डिंग
राजधानी भोपाल के प्रमुख चौराहों, बाजारों और मुख्य सडक़ों पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए इन होर्डिंग्स पर साफ-साफ लिखा है, अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार। हिंदू दीवाली की खरीदी उन्हीं से करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें। इन होर्डिंग्स के नीचे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का नाम और प्रतीक चिन्ह भी दर्ज हैं। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अभियान हिंदू समाज में आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक एकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
पूरे एमपी में बॉयकाट अभियान की तैयारी
इस विवादित अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे इस बार दीवाली पर मिठाई, कपड़े, पटाखे, मूर्तियां और अन्य सामान सिर्फ अपने समाज के दुकानदारों से खरीदें। संगठन का दावा है कि इससे हिंदू व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और अपने समुदाय के लोग आर्थिक रुप से मजबूत बनेंगे।
बीजेपी ने विवादित पोस्टर का किया समर्थन: वहीं, बीजेपी ने हिंदूवादी संगठनों के गैर-हिंदुओं के बॉयकाट के अभियान का समर्थन किया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, जो भारत माता को अपना मानते हैं, जो इस देश को अपना समझते हैं। उनसे सामान भी खरीदो और आपसी रिश्ते भी रखो। उन्होंने कहा, व्यापारी को ग्राहक को देवता की तरह पूजना चाहिए। ऐसा व्यापार और व्यवहार तो कोई भी एक्सेप्ट नहीं करेगा, जहां सब्जी और मिठाई पर थूक दो। जब थूकोगे तो तुम पर भी थूका जाएगा। ऐसे में क्या कोई सामान खरीदेगा। सामान उसी से खरीदा जाएगा जिसका सामान साफ और सुरक्षित होगा।
