
- रवि खरे
अमेरिक में गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 19 की मौत की आशंका
अमेरिका के दक्षिणी राज्य टेनेसी में एक सैन्य विस्फोटक निर्माण इकाई में हुए भीषण धमाके में 19 लोग लापता हैं और उनके मरने की आशंका है। यह हादसा एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम नाम की कंपनी में हुआ, जो ग्रामीण इलाके में स्थित है और सैन्य इस्तेमाल के लिए विस्फोटक बनाती है। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7:45 बजे हुए इस धमाके की आवाज मीलों दूर तक सुनी गई। हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने कहा, यह एक भयानक दृश्य है, 19 लोग अभी तक लापता हैं. हालांकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की. सामने आई तस्वीरों से पता चला कि कंपनी का हिलटॉप इलाका पूरी तरह से धुएं और मलबे में तब्दील हो गया है। विस्फोट के बाद एक इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई, और उसके आसपास की गाडिय़ां जलकर खाक हो गईं. मलबा आधे मील तक बिखरा हुआ था. बताया गया कि 15 मील (करीब 24 किलोमीटर) दूर तक धमाके के झटके महसूस किए गए. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम आठ इमारतों वाले परिसर में विस्फोटक और गोला-बारूद बनाती और टेस्ट करती है. यह सुविधा बकस्नोर्ट इलाके में स्थित है, जो नैशविल से करीब 97 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण-पश्चिम में है। हम्फ्रीज काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी की प्रवक्ता ग्रे कॉलियर ने बताया कि अब आगे किसी और विस्फोट का खतरा नहीं है और दोपहर तक स्थिति नियंत्रण में ले ली गई थी।
अलवर में आईएसआई का जासूस गिरफ्तार, लीक कर रहा था सेना की गोपनीय जानकारी
राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले युवक को अलवर से गिरफ्तार किया है। युवक पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही नजर रखी जा रही थी। जिसे अब शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, अलवर अतिसंवेदनशील और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अलवर के गोविंदगढ़ निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जिसके बाद राजस्थान इंटेलिजेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगत सिंह को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर निवासी मंगत सिंह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार किया है। अलवर के छावनी क्षेत्र में निगरानी के दौरान, गोविंदगढ़, अलवर निवासी मंगत सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं।
प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना-दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की शुरुआत आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ शनिवार को करेंगे। कृषि क्षेत्र के लिए इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कुल व्यय 35,440 करोड़ रुपये आएगा। इसके साथ ही पीएम कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और किसानों से बातचीत भी करेंगे। यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दिखाता है। इसमें आधुनिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने, किसानों को समर्थन देने तथा किसान केंद्रित पहलों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों का जश्न मनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
लेकॉर्नू दोबारा बने फ्रांस के प्रधानमंत्री, मैक्रों ने दिया एक और मौका
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सेबस्टियन लेकोर्नू को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया। लेकोर्नू ने हाल ही में इस्तीफा दिया था, लेकिन राष्ट्रपति ने उन्हें फिर से सरकार बनाने और बजट तैयार करने की चुनौती दी है। यह कदम देश में बढ़ते राजनीतिक और आर्थिक संकट को संभालने की कोशिश माना जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्होंने कर्तव्य की भावना से यह जिम्मेदारी स्वीकार की है। उनका मिशन है कि वर्ष के अंत तक फ्रांस को बजट उपलब्ध कराना और आम नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान करना। सेबेस्टियन लेकोर्नु ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मैक्रों के राष्ट्रपति पद छोडऩे और संसद भंग करने की मांग उठने लगी थी, लेकिन मैक्रों ने पद छोडऩे से इनकार कर दिया और नया प्रधानमंत्री नियुक्त करने का एलान कर दिया था। लेकोर्नू ने यह भी कहा कि उनकी नई कैबिनेट में शामिल सभी सदस्यों को 2027 में राष्ट्रपति पद के लिए अपनी महत्वाकांक्षा छोडऩी होगी।