
सियोल। परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे तनाव के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर अमेरिका को चेतावनी दी। श्रमिक पार्टी की 80वीं वर्षगांठ पर भाषण देते हुए किम ने कहा कि वे उत्तर कोरिया को दुनिया का सबसे बेहतरीन समाजवादी देश बनाएंगे और परमाणु ताकत से किसी भी खतरे का जवाब देंगे। इस दौरान उन्होंने चीन और रूस जैसे देशों के नेताओं की मौजूदगी में पश्चिमी देशों के खिलाफ गठजोड़ मजबूत करने का संकेत भी दिया। दूसरी ओर उन्होंने अमेरिका से बातचीत की इच्छा भी जताई।
अपने भाषण में किम ने कहा कि हमारे देश ने परमाणु हथियार और अर्थव्यवस्था दोनों के विकास की नीति अपनाई है ताकि अमेरिका के बढ़ते परमाणु खतरे का सामना किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम अपने विरोधियों के राजनीतिक और सैन्य दबाव का साहसिक जवाब दे रहे हैं। मैं इस देश को समृद्ध और सुंदर बनाकर, दुनिया का सबसे बेहतरीन समाजवादी स्वर्ग बनाऊंगा। बता दें कि किम की श्रमिक पार्टी की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और वियतनाम के कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुख तो लाम शामिल हुए। किम ने इनमें से कई नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर संबंध मजबूत करने की बात की।
इसी तरह इस बात की संभावना तेज हौ कि शुक्रवार को एक विशाल सैन्य परेड होने की उम्मीद है, जिसमें किम अपने नए और खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन कर सकते हैं। इसमें लंबी दूरी की मिसाइलें भी शामिल हो सकती हैं, जो अमेरिका तक मार कर सकती हैं। गौरतलब है कि 2019 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किम की बातचीत बिना किसी समझौते के टूट गई थी। लेकिन अब किम ने संकेत दिया है कि अगर अमेरिका पूरी तरह से परमाणु नष्ट करने की शर्त छोड़ता है तो वे फिर से वार्ता के लिए तैयार हैं।