बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/ईपीएफओ डेढ़ लाख संस्थानों को भेज रहा पीए कोड सहित 5 सूत्री निर्देश

ईपीएफओ

ईपीएफओ डेढ़ लाख संस्थानों को भेज रहा पीए कोड सहित 5 सूत्री निर्देश
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में जनजागरुकता और ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए पहली बार करीब डेढ़ लाख संस्थानों को ई-मेल से निर्देश भेजने की मुहिम शुरू की है। ईपीएफओ ने 15 दिन में सभी प्रतिष्ठानों को पीएफ कोड सहित 5 सूत्री निर्देशों को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने को कहा है। भोपाल क्षेत्रीय आयुक्त रौशन काश्यप ने बताया कि रीजन के 23 हजार में से 15 हजार नियोक्ताओं को निर्देश भेज दिए गए हैं। 5 बिंदुओं में ईपीएफ कोड, प्रतिष्ठान का पंजीकृत नाम, कवरेज की तारीख, शाखाओं की संख्या-पता और संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम स्पष्ट करने को कहा गया है। काश्यप ने बताया कि ईपीएफ कवरेज की जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। ईपीएफओ के इस नवाचार से पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चालान सह रिटर्न (ईसीआर) भरने में संशोधन भी किया गया है। अब कुछ शर्तों के साथ रिवाइज ईसीआर भरने का विकल्प भी शुरू किया गया है।

मध्यप्रदेश में एमएसएमई की संख्या 20 लाख के पार: मंत्री काश्यप
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने बताया है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के पंजीयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। भारत सरकार के उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अब तक 20 लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम इकाईयां पंजीकृत हो चुकी हैं। उद्यम सहायता पोर्टल के अनुसार प्रदेश में अब तक लगभग 23 लाख इकाईयां स्थापित हुई हैं। मंत्री काश्यप ने बताया कि वर्तमान में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम इकाइयों की कुल संख्या 43 लाख 32 हजार से अधिक हो गयी है। जिससे मध्यप्रदेश का स्थान देश के शीर्ष छह राज्यों की सूची में दर्ज हो चुका है। उल्लेखनीय है कि फ रवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित की गई नवीन एमएसएमई नीति के बाद से बड़े पैमाने पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग स्थापित हुए है।

14 दिन में परिवहन विभाग ने वसूला एक करोड़ का टैक्स 21 हजार वाहनों पर कार्रवाई
इंदौर में ट्रक हादसे के बाद परिवहन विभाग ने 22 सिंतबर से शुरू किए प्रदेश व्यापी जांच अभियान के तहत 5 अक्टूबर तक 14 दिनों में 21 हजार से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई करके 1 करोड़ से ज्यादा की टैक्स वसूली की है। डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का कहना है कि यह अभियान प्रदेशभर में आगे भी जारी रहेगा। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभियान के दौरान सबसे ज्यादा कार्रवाई शैक्षणिक बसों पर हुई है। इस दौरान परिवहन की टीमों ने राजधानी समेत प्रदेशभर में 17,622 शैक्षणिक बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इन बसों से 21,33,840 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।

प्रभारियों को बताया कि एसआईआर क्या है और इसका काम कैसे करना है
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारियों को प्रेजेंटेशन के जरिए विस्तार से बताया गया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण क्या है और एसआईआर का कार्य कैसे करना है। साथ ही वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान जनता की आवाज है, जो देशभर में आंदोलन का स्वरूप लेगा। हर जिले, हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता इस अभियान को जनता के बीच लेकर जाएंगे। उन्होंने संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय संवाद स्थापित करने एवं जनता के मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने पर जोर दिया।

Related Articles