छिंदवाड़ा दौरे पर… आ सकते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी
  • कफ सिरप से बच्चों की मौत पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कथित जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के छिंदवाड़ा दौरे की चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस ने पुष्टि की है कि राहुल गांधी इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए छिंदवाड़ा आ सकते हैं, हालांकि उनके दौरे की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम अब तक औपचारिक रूप से जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस का कहना है कि यह दौरा पूरी तरह मानवीय संवेदना के आधार पर किया जा रहा है, जबकि भाजपा इसे राजनीतिक प्रतिक्रिया मान रही है। राज्य में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।
कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब
कांग्रेस ने लगातार इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि अब तक न तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हुई है और न ही पीडि़त परिवारों को न्याय मिला है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को भी असंवेदनशील बताया है। आज रात प्रदेश में प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में सभी मेडिकल कॉलेज की प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं निर्णय लिया कि डॉक्टर प्रवीण सोनी की गलत रूप से की गई गिरफ्तारी एवं शासन द्वारा अन्य अधिकारियों को बचाने के विरोध में पूरे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पीडि़त परिवारों से मिलेंगे
कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का छिंदवाड़ा दौरा राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय आधार पर है। वे पीडि़त परिवारों से मिलकर उनके दुख को साझा करना चाहते हैं और उनकी आवाज़ को मजबूत करेंगे। यह समय राजनीति का नहीं, जवाबदेही का है। भाजपा सरकार को अब बहाने नहीं, साफ जवाब देने की जरूरत है कि अब तक इस पूरे मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
दौरे को लेकर कार्यक्रम तय नहीं
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी का संभावित दौरा 11 अक्टूबर को हो सकता है, लेकिन अब तक कांग्रेस की ओर से कोई औपचारिक पुष्टि या शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि दौरे की तैयारी की जा रही है, और अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

Related Articles