प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों की तैयारी, फिर शाह से मिले सीएम

राजनीतिक नियुक्तियों
  • सरकार को जमीनी स्तर पर सक्रियता मिलेगी

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में एल्डर मैन और राजनीतिक नियुक्तियों की तैयारी शुरू हो गई है। इसको लेकर पिछले दो महीने से बैठकों का दौर चल रहा है। मुख्यमंत्री निवास पर भी इस मुद्दे को लेकर बैठक हो चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी प्रदेश के विकास के मुद्दे और अन्य विषयों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भी गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की। पिछले दो महीने में मुख्यमंत्री पांच बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं।
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद अब निगम-मंडल, बोर्ड, आयोग और प्राधिकरणों में राजनीतिक नियुक्तियां होना है। लंबे समय से खाली इन पदों को भरने की तैयारी शुरू हो गई। इन नियुक्तियों से सरकार को प्रशासनिक मजबूती और संगठन को जमीनी स्तर पर सक्रियता मिलेगी। पिछले कुछ महीनों से ये पद खाली हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले 45 निगम-मंडलों और बोर्डों में की गई पिछली नियुक्तियों को निरस्त कर दिया था। इसके बाद से इन संस्थाओं में किसी की भी नियुक्ति नहीं हुई थी। इन पदों पर नियुक्तियों से न सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी, बल्कि सरकार को भी अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन पर फोकस
ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इन नियुक्तियों में क्षेत्रीय और सामाजिक संतुलन बनाने पर ध्यान देगी, ताकि सभी वर्गों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिल सके। इससे आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनावों में लाभ मिल सके। खास तौर पर वे नेता, जो विधानसभा या लोकसभा चुनाव में टिकट से वंचित रह गए थे या जो हाल ही में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए हैं, खुद को इन पदों के लिए उचित दावेदार के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। साथ ही संगठन में लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी राजनीतिक पदों पर नियुक्त किया जाएगा।

Related Articles