
बच्चों की मौत पर क्या डिप्टी सीएम के घर चलेगा बुलडोजर: कांग्रेस
प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस ने सोमवार को एआइसीसी मुख्यालय दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इसे करप्शन और कमीशन का मामला बताते हुए न्यायिक जांच, विस्तृत मेडिकल स्कैनिंग, मृतक परिवारों को सरकारी नौकरी और इलाज में हुआ पूरा खर्च लौटाने की मांग की। वहीं छिंदवाड़ा के परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकि ने तंज कसते हुए कहा, छोटे-छोटे मामलों में आम लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाने वाली सरकार क्या इस मामले में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के घर पर भी बुलडोजर चलवाएंगी? इस दौरान राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहे। सिंघार ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर भी सवाल उठाए। कहा, कलेक्टर ने कफ सिरप पर रोक लगाई लेकिन शुक्ल कहते रहे कि इससे कोई मौत नहीं हुई।
दतिया विधायक राजेंद्र भारती को राहत, धोखाधड़ी केस की सुनवाई दिल्ली ट्रांसफर
सुप्रीम कोर्ट से दतिया के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती को बड़ी राहत मिली है। शीर्ष अदालत ने विधायक भारती के खिलाफ ग्वालियर के एमपी-एमएलए कोर्ट में लंबित धोखाधड़ी के एक पुराने मामले की सुनवाई को दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। अब इस केस का फैसला दिल्ली की अदालत में होगा। राजेंद्र भारती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और उनके परिवार (बेटे व भतीजे) पर गंभीर आरोप लगाए थे। भारती का आरोप था कि नरोत्तम मिश्रा और उनके लोग इस केस को राजनीतिक दबाव के चलते प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) प्रवीण दीक्षित और सहायक अभियोजन अधिकारी अभिषेक मल्होत्रा पूर्व गृहमंत्री के दबाव में काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें न्यायालय से हटाया जाए।
विभा पटेल को महिला कांग्रेस की कमान, प्रदेश की कार्यकारिणी भंग
मप्र महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। सभी जिलाध्यक्षों को भी हटा दिया गया है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसके बाद जल्द जिला कार्यकारिणी घोषित की जाएंगी। सुनीता गावंडे को पर्यवेक्षक बनाया गया है। विभा पटेल को अध्यक्ष, नूरी खान को कार्यकारी अध्यक्ष, सुमिता मिश्रा और मनीषा रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ 36 महासचिव नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार को ही प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की मौजूदगी में मप्र महिला कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी बैठक हुई। बैठक में महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करने संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस और प्रदेश कमेटी मिलकर पर्यवेक्षक नियुक्त करेंगे, जो पूरे प्रदेश के जिलों का दौरा करेंगे।
लोकायुक्त में ट्रैप उपयंत्री अटैच, बटियागढ़ भेजने वाले बैकफुट पर
रिश्वत लेते पकड़े गए आरईएस उपयंत्री को बटियागढ़ भेजा गया था। पत्रिका के खुलासे के बाद अब उसे दमोह में अटैच कर दिया गया है, जो अधिकारी पहले स्थानांतरण को सही ठहरा रहे थे, अब वे बैकफुट पर हैं। बता दें, सागर लोकायुक्त द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उपयंत्री राजन सिंह पकड़ा था। जिसे विभाग ने उपकृत करते हुए बटियागढ़ जनपद की जिम्मेदारी दे दी। इस मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद उपयंत्री से प्रभार वापस ले लिया गया है। नए आदेश के अनुसार, राजन को दमोह आरईएस कार्यालय में अटैच किया गया है। दरअसल, पत्रिका ने मंगलवार को 20 हजार की घूस लेने के आरोपी उपयंत्री को बड़ी जिम्मेदारी देने के मामले का खुलासा किया था।