हमास जल्द कदम उठाए, वरना सब बेकार हो जाएगा: ट्रंप

ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट में कहा कि हमास को गाजा में युद्ध समाप्त करने की अपनी योजना पर तेजी से काम करना चाहिए, अन्यथा सारी शर्तें धरी की धरी रह जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं देरी बर्दाश्त नहीं करूंगा। कई लोगों को लगता होगा कि ऐसा होगा लेकिन मैं ऐसा कोई भी परिणाम बर्दाश्त नहीं करूंगा, जिससे गाजा फिर से खतरा उत्पन्न करे। आइए इसे जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने इस्राइल का धन्यवाद किया कि उसने गाजा सिटी में दस लोगों की मौत के बाद बमबारी को अस्थायी रूप से रोक दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह किसी भी देरी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि वह संघर्ष बंद करे और हथियार डाल दे, नहीं तो सभी शर्तें खत्म हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि इस्राइल हमास इस नाजुक समझौते के साथ जुड़े रहें। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, मैं इस्राइल की सराहना करता हूं कि उसने बमबारी को अस्थायी रूप से रोक दिया है, ताकि बंधकों की रिहाई और शांति समझौते को पूरा करने का मौका मिल सके। हमास को जल्दी कदम उठाना होगा, नहीं तो सभी शर्तें खत्म हो जाएंगी। मैं देरी को बर्दाश्त नहीं करूंगा। आइए इस प्रक्रिया को जल्दी पूरा करेंगे, सभी के साथ न्याय होगा।

शुक्रवार को ट्रंप ने हमास से रविवार शाम छह बजे तक इस्राइल के साथ शांति समझौता करने को कहा था और चेतावनी दी थी कि अन्यथा सब कुछ बिगड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमास को आखिरी मौका दिया जा रहा है कि वह उनकी शांति योजना को स्वीकार करे, इस्राइली बंधकों को रिहा करे और लड़ाई बंद करे। किसी भी तरह से शांति होगी। ट्रंप की ताजा चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब गाजा सिटी में एक इस्राइली हवाई हमले में दस लोग मार गए हैं। इस्राइली रक्षा बलों ने इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि आईडीएफ ने गाजा पट्टी में अपने हमलों को रोक दिया है। उधर, अल-शीफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सेलमिया ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इस्राइली हमले काफी कम हुए हैं।

20 बिंदुओं वाली योजना में गाजा में संघर्ष को तुरंत खत्म करने की बात कही गई है। इस्राइल और हमास को इन बिंदुओं पर सहमत होना होगा। इस्राइली सेना बंधकों की रिहाई के साथ ही गाजा से पीछे हटना शुरू करेगी और हमास को 72 घंटों के भीतर सभी बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बदले इस्राइल सात अक्तूबर 2023 के बाद से कैद में रह रहे फलस्तीनियों को रिहा करेगा। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सात अक्तूबर को हमास ने दक्षिण इस्राइल पर हमले किए थे। इस दौरान 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और ढाई सौ से अधिक को बंधक बना लिया गया था। ट्रंप ने इस प्रस्ताव को तैयार किया है। व्हाइट हाउस ने इसे युद्ध के बाद गाजा के प्रशासन के लिए एक रोडमैप बताया है। योजना के मुताबिक, एक अस्थायी प्रशासन बोर्ड बनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता ट्रंप करेंगे। इसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे। इसमें साफ कहा गया है कि गाजा के कोई भी लोग मजबूर होकर अपने घर नहीं छोड़ेंगे और लड़ाई तुरंत बंद हो जाएगी, यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करें।

Related Articles