- इस साल हजारों पदों पर हो रही भर्तियां
- गौरव चौहान

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इस साल सरकारी नौकरियों की भरमार है। इसके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने विभिन्न विभागों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में 2025 के अंत 20 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती परीक्षा होना है। पुलिस, चिकित्सा, स्कूल सहित विभिन्न विभागों में खाली पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो रही हैं। कुछ भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। इनके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा मप्र लोक सेवा आयोग भी विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रहा है।
मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा की संभावित तारीख भी जारी कर दी है। इससे लंबे से समय भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को राहत मिली है। सरकार की मंशा के अनुरूप इस साल प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत मप्र कर्मचारी चयन मंडल, मप्र लोक सेवा आयोग साल के अंत तक ज्यादा से ज्यादा भर्ती परीक्षाएं कराने में जुट गए हैं। पुलिस भर्ती परीक्षा, चिकित्सा शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां हो रही हैं। इनमें खाली पदों के लिए आयोजित कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी हो चुके हैं। कुछ भर्ती परीक्षाएं इस साल के अंत तक हो जाएंगी। एमपीपीएससी ने भी इस साल ज्यादातर एग्जाम का आयोजन कर लिया है। अब सहायक पंजीयक भर्ती परीक्षा 23 नवंबर में होना है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा 14 दिसंबर को होना प्रस्तावित है। खनि निरीक्षक भर्ती परीक्षा और परिवहन उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा भी दिसंबर में हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में खाली असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने वाली राज्य पात्रता परीक्षा अगले साल जनवरी आयोजित हो सकती है।
टूटेगा भर्तियों का रिकॉर्ड
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक होने वाली भर्ती परीक्षाएं पिछले सालों का रिकार्ड तोड़ सकती हैं। केवल पुलिस विभाग ही नहीं, बल्कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी भर्ती की राह खुल गई है। प्रदेश सरकार ने सीनियर रेसीडेंट के 354 नए पदों को मंजूरी दी है। इन पदों का सृजन राज्य के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में किया गया है, जिनमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, विदिशा, रतलाम, खंडवा, शहडोल, शिवपुरी, दतिया और छिंदवाड़ा शामिल हैं। इन नियुक्तियों से चिकित्सा महाविद्यालयों का संचालन और अधिक सुचारू होगा तथा स्नातकोत्तर छात्रों को प्रशिक्षण और रेसीडेंसी का अवसर मिलेगा। इससे नॉन क्लीनिकल और पैरा क्लीनिकल संकायों को भी योग्य चिकित्सा शिक्षक मिल सकेंगे। मंडल ने माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिए है। यह परीक्षा 9882 पदों के लिए आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में 1 लाख 85 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। माध्यमिक शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, खेल, संगीत सहित विभिन्न पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके है। जारी परिणामों के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। मप्र बिजली विभाग में खाली पदों को भी भरा जा रहा है। इसके तहत 2573 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो चुकी है और इसके परिणाम भी जारी हो चुके है। इसके अलावा सरकार कने 49263 पदों को मंजूरी दी है। इनमें से 30 पद अगले तीन साल में भरे जाने हैं। इन पदों को भरे जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। गृह विभाग के अंतर्गत सूबेदार (अनुसचिवीय), शीघ्रलेखक और सहायक उप निरीक्षक (अनुसचिवीय) के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 10 दिसंबर से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित होगी।
7,500 पदों के लिए साढ़े नौ लाख से अधिक आवेदन
युवाओं में सरकार नौकरी की चाह किस कदर बढ़ रही है, इसका अंदाजा पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में आ रहे आवेदनों को देखकर लगाया जा सकता है। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में 7,500 पदों के लिए परीक्षा होगी, इसमें अभी तक साढ़े नौ लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। इस बार एमबीए और इंजीनियरिंग पास युवाओं ने भी आवेदन किया है। इसके अलावा कई पीजी पास अभ्यर्थी भी रेस में शामिल हैं। एमपी कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) की ओर से मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती-2025 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब छह अक्टूबर तक आवेदन होंगे। अभी तक 29 सितंबर तक अंतिम तारीख थी। अब तक करीब नौ लाख आवेदन हो चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि छह अक्टूबर तक करीब 10 लाख आवेदन आने की संभावना है। इसमें पीजीए एमबीए और कई इंजीनियरिंग पास युवाओं ने भी आरक्षक बनने के लिए आवेदन किए हैं। खासतौर पर ग्रामीण और दूरस्थ जिलों के युवाओं ने अधिक आवेदन किए हैं। अधिकारी के मुताबिक आवेदन की तारीख बढ़ाए जाने से करीब एक लाख आवेदन और आएंगे। अभ्यर्थी छह अक्टूबर तक आवेदन करेंगे और आठ अक्टूबर तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। वहीं अभी ईएसबी की ओर से जारी आदेश में 30 अक्टूबर से परीक्षा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अव आवेदन की तारीख बढ़ाने के कारण इसकी परीक्षा नवंबर में आयोजित होने की संभावना है।