
8 लाख से अधिक किसानों को जारी किया गया फसल नुकसान का मुआवजा
विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं एवं कीट-रोगों से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने 3 अक्टूबर 2025 के दिन किसानों को मुआवजा राशि जारी कर दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की सेवा ही भगवान की सेवा है। बाढ़ हो, आपदा हो, ओलावृष्टि हो या कीट प्रकोप हो, किसान भाई हर विपदा से लड़ते और जूझते हैं। किसान पर कोई भी विपदा या आपदा आए सरकार संकट की हर घड़ी में साथी बनकर किसानों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रकार की आपदा और कीट प्रकोप से फसलों को हुई क्षति की राहत राशि किसानों को दी जाएगी। ये राहत राशि किसानों को बड़ा संबल देगी। उन्होंने कहा कि जब तक आखिरी पीडि़त किसान को सहायता राशि नहीं मिल जाती, हमारी सरकार चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरों की मुस्कान ही हमारी असली दीपावली जैसी है।
महात्मा गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचा रहे प्रधानमंत्री मोदी: खण्डेलवाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आजादी के आंदोलन के समय ही महात्मा गांधी ने स्वदेशी की जो अलख जगाई थी, उसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगे बढ़ाकर लोगों को स्वदेशी से जुडऩे का अभियान चला रहे हैं। स्वदेशी का यह अभियान भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका अदा करेगा। प्रधानमंत्री महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए देश को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह को अब हिमालय जाना चाहिए और कांग्रेस की दुर्दशा पर विचार करना चाहिए
इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के दौरे पर समन्वय समिति की बैठक में सवाल उठाने वाले शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के मामले पर जीतू पटवारी ने चुप्पी साध ली है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से जब चिंटू चौकसे के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने पूरा सवाल सुनने के बाद दूसरी तरफ मुंह मोड़ लिया। पटवारी बिना जवाब दिए ही पीसीसी से रवाना हो गए। वे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इधर, भोपाल सांसद ने कहा कि उन्हीं के जिला अध्यक्ष कह रहे हैं कि बिना पूछे आ जाते हैं। हमारे यहां तो ये होता है कि वरिष्ठ नेता कहीं पर जाते हैं तो जिला अध्यक्ष पूछते हैं कि आप कितने बजे आ रहे हैं कितने बजे कहां जा रहे हैं हम आपको लेने आ जाएं। कांग्रेस में तो ठीक इसके विपरीत हो रहा है। दिग्विजय सिंह को आत्मचिंतन करना चाहिए। उन्हें संन्यास लेकर हिमालय की कंदराओं में जाना चाहिए।
बचे हुए 3 संभागों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे चौधरी
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत प्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को एक सहीने से ज्यादा हो गया है। पार्टी ने जिला अध्यक्षों से कामकाज को लेकर फीडबैक लेता शुरू कर दिया है। पिछले दिनों प्रदेश के दौरे पर आए मप्र कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने संभाग-वार 7 संभागों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर नियुक्ति के बाद संगठन के कामकाज में सामने आ रहीं चुनौतियों को लेकर चर्चा की और भविष्य रणनीति की पर चर्चा की। चर्चा में अधिकतर जिला अध्यक्षों ने स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं मिलने की बात कही थी। चौधरी भोपाल, उज्जैन, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिला अध्यक्षों के साथ बैठके कर चुके हैं।