- रवि खरे

मूर्ति विसर्जन, मां के जयकारे और दर्दनाक हादसा… दो की टांग कटकर हुई अलग
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में शुक्रवार शाम मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट गया। हादसे में युवक अनमोल की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को ट्रक से बाहर निकाला। घायलों में कई की हालत नाजुक है। दो लोगों की टांग कटकर अलग हो गई। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन, एंबुलेंस और पीसीआर की मदद से करीब 16 लोगों को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान 20 साल के अनमोल नामक युवक की मौत हो गई। 15 अन्यों का इलाज जारी है। शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ट्रक का चालक शराब पीकर लापरवाही से ट्रक चला रहा था। अचानक मोड़ पर ट्रक पलट गया और कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए। खुद चालक को भी गंभीर चोट लगी हैं। शाहबाद डेयरी थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि शुक्रवार शाम के समय शाहबाद डेयरी इलाके से एक ट्रक में भरकर 40 से 50 लोग खेड़ा स्थित मुनक नहर में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे।
विदेश में बैठे गैंगस्टरों की अब खैर नहीं, लगेगा ट्रायल इन एब्सेंस कानून
विदेश में बैठकर भारत में गैंग चला रहे गैंगस्टरों की अब खैर नहीं है। दिल्ली पुलिस विदेश में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ नए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के तहत ट्रायल इन एब्स्टेन्शिया (ट्रायल इन एब्सेंस) कानून लगाएगी। इसके तहत गैंगस्टरों व बदमाशों पर मकोका लगाया जाएगा। इस कानून के तहत गैंगस्टरों को दोषी ठहराया जा सकेगा जिससे भारत में उनके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इस कानून को लागू करने वाली दिल्ली पुलिस देश की पहली पुलिस बन गई है। दिल्ली पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार बीएनएसएस के तहत एक नया कानून लेकर आई है। बीएनएनएस की धारा 356 के तहत ट्रायल इन एब्सेंस के प्रावधान शामिल किए गए हैं, जो पुराने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी), 1973 से काफी अलग है। इस नई व्यवस्था के तहत न्यायालय कुछ खास परिस्थितियों में फरार घोषित किए गए अपराधी की अनुपस्थिति में भी मुकदमे की सुनवाई कर सकती है। उसे दोषी करार देने और सजा सुनाने की कार्रवाई कर सकता है।
पाक की जड़ें तक हिला सकता है पीओजेके का विद्रोह, खतरे में चीन का अरबों डॉलर
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओजेके) की सडक़ों पर गूंज रही आजादी की हुंकार अब सिर्फ स्थानीय असंतोष का स्वर नहीं, बल्कि पाकिस्तान की संप्रभुता, उसकी दशकों पुरानी कश्मीर नीति और चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) तीनों पर गहरा संकट बन चुकी है। दक्षिण एशिया पर नजर रखने वाले सामरिक विशेषज्ञों और वैश्विक थिंक-टैंकों का कहना है कि अगर यह विद्रोह और तेज हुआ तो पाकिस्तान की आंतरिक स्थिरता बिखर सकती है और बीजिंग का अरबों डॉलर का निवेश भी असुरक्षित हो जाएगा। वॉशिंगटन स्थित कार्नेगी एंडॉवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस की ताजा रिपोर्ट में चेताया गया है कि पाकिस्तान के भीतर एक साथ कई विद्रोही मोर्चे खुलना राष्ट्र-राज्य की अवधारणा को कमजोर कर सकता है। इस विश्लेषण के अनुसार पीओके में उठ रही स्वतंत्रता की लहर, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ते असंतोष से मिलकर पाकिस्तान के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती खड़ी कर रही है।
भारत शांति के साथ है…, गाजा पर ट्रंप के पीस प्लान का पीएम मोदी ने किया खुलकर समर्थन
डोनाल्ड ट्रंप के पीस प्लान की घोषणा के बाद गाजा में शांति प्रयासों पर बड़ी प्रगति के संकेत मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की पहल की सराहना करते हुए कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं क्योंकि गाजा में शांति प्रयास निर्णायक प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, बंधकों की रिहाई के संकेत एक बड़ा कदम हैं। भारत टिकाऊ और न्यायपूर्ण शांति के सभी प्रयासों का मजबूती से समर्थन करता रहेगा। कई अन्य वैश्विक नेता भी ट्रंप की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी ट्रंप की योजना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रपति ट्रंप की योजना में हुई प्रगति का स्वागत करता है।