
- जबलपुर में 3 साल 10 महीने से जमे हैं द्विवेदी
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में सरकार ने आईएएस अधिकारियों की मैदानी पदस्थापना लगभग पूरी कर ली है। अब विभागाध्यक्ष एवं सचिव स्तर के अधिकारियों को बदला जाएगा। इसमें तीनों बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालकों को हटाया जा सकता है।
पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी जबलपुर के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी 3 साल 10 महीने से जमे हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 2010 बैच के आईएएस अनय द्विवेदी की पदस्थापना शिवराज सरकार ने दिसंबर 2021 में प्रबंधक संचालक पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के लिए की थी। कुछ अधिकारियों को छोडक़र लगभग सभी की पदस्थापना बदली जा चुकी है। लेकिन अनय द्विवेदी को 3 साल से ज्यादा समय होने के बाद भी नहीं हटाया गया। वहीं इसी साल जनवरी में पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी के प्रबंधक संचालक बनाए गए अनूप कुमार को भी नई जिम्मेदारी मिल सकती है। दो महीने पहले पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी ने ऊर्जा विभाग के सभी कंपनियों के लिए अलग-अलग पदों पर करीब 2500 भर्तियां की थीं। इनमें से कुछ भर्तियों का विवाद न्यायालय पहुंच गया है। हालांकि भर्तियों की प्रक्रिया अनूप कुमार के पहले से शुरू हो गई थी। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल को भी बदलने की तैयारी है।