
नई दिल्ली। स्विस व्हीलचेयर एथलीट कैथरीन डेब्रनर बुधवार को प्रतियोगिता के पांचवें दिन 1500 मीटर टी54 स्पर्धा का खिताब जीतकर विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इस चरण में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने 1500 मीटर टी54 स्पर्धा में तीन मिनट 16.81 सेकेंड का चैंपियनशिप रिकॉर्ड समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की 5000 मीटर टी54 और 800 मीटर टी53 स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक जीता था।
गत चैंपियन चीन की झोउ झाओकियान 800 मीटर स्पर्धा के बाद दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहीं। डेब्रनर के पास 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने का अनुभव है और वह यहां एक कदम और आगे बढ़ना चाहेंगी। बुधवार को भारतीय पैरा खिलाड़ियों को कोई पदक नहीं मिला, लेकिन मेजबान टीम चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन के अंत तक ब्राजील आठ स्वर्ण, 15 रजत और सात कांस्य के साथ शीर्ष पर रहा। उसके बाद चीन (7-9-5) दूसरे और पोलैंड (6-1-5) तीसरे स्थान पर रहा। तटस्थ पैरा एथलीट व्लादिमीर स्विरिडोव ने पुरुषों की गोला फेंक एफ36 स्पर्धा में अंतिम प्रयास में 17.01 मीटर की विशाल दूरी से स्वर्ण पदक जीता।
हंगरी की लुका एकलर ने 5.91 मीटर के विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ महिलाओं की लंबी कूद टी38 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अमेरिका के जेदीन ब्लैकवेल (पुरुषों की 400 मीटर टी38) और तटस्थ पैरा एथलीट ओलेक्सांद्र यारोवी (पुरुषों की गोला फेंक एफ20) अन्य एथलीट थे जिन्होंने प्रतियोगिता के पांच दिनों में विश्व रिकॉर्डों की संख्या 18 तक पहुंचाई। 21 वर्षीय जेदीन ब्लैकवेल ने पुरुषों की 400 मीटर टी38 फाइनल में 48.00 सेकेंड का विश्व रिकॉर्ड समय बनाया।