- रवि खरे

भुगतान धोखाधड़ी रोकने के लिए सेबी की बड़ी पहल, ‘वैलिड यूपीआई’ सेवा लॉन्च
भारतीय शेयर बाजार के नियामक सेबी ने दो नई सुविधाएं शुरू की हैं, ताकि निवेशकों के भुगतान को सुरक्षित बनाया जा सके और बिना पंजीकरण वाले संस्थानों की ओर से धोखाधड़ी को रोका जा सके। पहली सुविधा है अब सेबी में पंजीकृत ब्रोकर, म्यूचुअल फंड और अन्य संस्थान अपने यूपीआई आईडी के साथ हैंडल इस्तेमाल करेंगे। सेवाओं की शुरुआत के बाद श्रेणी-स्पेसिफिक सूचक भी जोड़ें जाएंगे, जैसे डॉट बीआरके ब्रोकर के लिए और डॉटएमएएफ म्यूचुअल फंड के लिए। इसका मतलब है कि निवेशक आसानी से पहचान पाएंगे कि वह संस्था सेबी में पंजीकृत है या नहीं। अगर भुगतान इस हैंडल से किया गया, तो ग्रीन त्रिकोण में अंगूठा ऊपर का आइकन दिखेगा, जो ट्रांजेक्शन की प्रामाणिकता सुनिश्चित करता है। क्यू आर कोड भी इसी आइकन के साथ डिजाइन किया गया है ताकि भुगतान आसान और गलती-रहित हो। सेबी ने बताया कि बड़े ब्रोकर और सभी म्यूचुअल फंड अब तक इस हैंडल को अपना चुके हैं। यह सुविधा नेफ्ट, आरटीजीएस और आईएमपीएस के साथ भी काम करेगी, जिससे निवेशक अपनी पसंद के तरीके से भुगतान कर सकेंगे। सेबी चेक टूल से निवेशक किसी भी सेबी रजिस्टर्ड संस्थान को जांच सकते हैं दूसरी पहल है सेबी चेक। यह एक टूल है जिससे निवेशक किसी भी सेबी-रजिस्टर्ड संस्थान के बैंक अकाउंट और यूपीआई आईडी की खुद जांच कर सकते हैं।
सिंगापुर में तैराकी के दौरान डूबे गायक जुबीन गर्ग, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हुई साफ
सिंगापुर के सेंट जॉन्स आइलैंड के पास पानी में तैराकी करते समय असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत हो गई। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, पहले दावा किया गया था कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुई थी, लेकिन अब पुलिस ने साफ किया है कि वे स्विमिंग करते वक्त डूब गए थे। सिंगापुर पुलिस फोर्स ने जुबीन गर्ग की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच निष्कर्ष भारत के उच्चायोग को सौंप दिए हैं। पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में किसी तरह की हत्या या आपराधिक हिंसा की आशंका नहीं है। पुलिस के मुताबिक, 19 सितंबर को जुबीन गर्ग को पानी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तुरंत सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन उसी दिन उनकी मौत हो गई। रिपोट्र्स के अनुसार, जुबीन गर्ग 19 सितंबर को एक यॉट पर दर्जनभर लोगों के साथ मौजूद थे। एक वीडियो में उन्हें लाइफ जैकेट पहनकर पानी में छलांग लगाते हुए देखा गया था।
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना: भारत करेगा 30 देशों के सैन्य नेतृत्व की मेजबानी
संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में योगदान देने वाले देशों के सेना अध्यक्षों के सम्मेलन में चीन और पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया है। यह सम्मेलन 14 से 16 अक्टूबर के बीच राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने बताया कि अब तक कुल 30 देशों के सेना प्रमुखों के आने की पुष्टि मिल चुकी है। सम्मेलन में भारत के अन्य पड़ोसी देश मसलन श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और नेपाल को न्योता दिया गया है। सम्मेलन में इटली, फ्रांस, इंडोनेशिया, ब्राजील, मलयेशिया और ब्राजील जैसे देश भी शामिल होंगे। लेफ्टिनेंट जनरल कपूर ने कहा कि भारत की संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में भूमिका महज दायित्व नहीं, बल्कि नैतिक और रणनीतिक प्रतिबद्धता रही है। भारत ने 1950 के दशक से अब तक 50 से अधिक मिशनों में 2.9 लाख से अधिक शांति सैनिक भेजे हैं, जिनमें 182 जवानों ने बलिदान भी दिया है। सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सहयोग और संवाद को सुदृढ़ किया जाएगा।
26-27 अक्टूबर को आसियान सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में आसियावन सम्मेलन में भाग लेने के लिए मलयेशिया के दौरे पर जाने वाले है। जहां वो मलयेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ऐसे में इस बात की संभावना तेज है कि मलयेशिया में पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है। ये मुलाकात इसलिए भी चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी दोनों देशों के बीच जारी टैरिफ विवाद के बाद पहली बार मिल सकते हैं। बता दें कि अमेरिका ने सितंबर में भारत पर 25त्न टैरिफ लगाया था और रूसी तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त 25त्न दंडात्मक शुल्क भी लगाया। मामले में ट्रंप का आरोप है कि भारत रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन पर रूस के हमलों को बढ़ावा दे रहा है। इसके बाद भारत ने ट्रंप के इस कदम की आलोचना की। तब से दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों के तरफ से प्रयास जारी है।