
सूची अपडेशन में लापरवाही पर चार बीएलओ निलंबित
मतदाता सूची के अपडेशन में लापरवाही बरतने वाले 4 बूथ लेवल ऑफि सर यानि बीएलओ को मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निलंबित कर दिया है। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले में निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। बीएलओ को पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। अब अन्य बीएलओ पर भी कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम ने पिछले सप्ताह 77 बीएलओ और 4 सुपरवाइजरों को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिए थे। दरअसल विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत जिले में भी पुनरीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत मतदाता सूची का अपडेशन नए तरीके से किया जा रहा है। जिसमें साल 2003 की मतदाता सूची से 2025 की मतदाता सूची का मिलान किया जा रहा है। जो मतदाता 2003 की सूची में थे। वह और उनके परिवार स्वत: ही 2025 की सूची में शामिल हो जाएंगे।
संघ शताब्दी वर्ष: भोपाल विभाग में निकाले जाएंगे 373 पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस विजयादशमी पर अपना शताब्दी वर्ष पूरा कर रहा है। इस वर्ष में संघ ने पूरे साल के लिए कार्यक्रम तय किए हैं, जिसमें स्वयंसेवकों का सबसे पहला कार्यक्रम पथ संचलन है, जो इस बार बस्ती और मंडल स्तर पर निकाले जाएंगे। भोपाल विभाग में 373 स्थानों पर पथ संचलन निकालेंगे, जिनमें लगभग डेढ़ लाख स्वयंसेवक शामिल होंगे। यह पथ संचलन 2 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक निकाले जाएंगे। संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संघ के भोपाल विभाग के अंतर्गत 5 जिलों में 26 नगर और 6 खंड आते हैं। इनके अंतर्गत 279 बस्ती और भोपाल विभाग के ग्रामीण क्षेत्र में 94 मंडल (प्रत्येक मंडल में 8-10 गांव) शामिल हैं। संघ शताब्दी वर्ष में इन्हीं बस्ती और मंडल स्तर 373 पर संचलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
परिहार बने भोपाल क्षेत्र के नए मुख्य महाप्रबंधक
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उप मुख्य महाप्रबंधक बीबीएस परिहार को भोपाल रीजन का मुख्य महाप्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है। परिहार अब भोपाल शहर वृत्त के स्थान पर भोपाल रीजन का कार्यभार संभालेंगे। इसी प्रकार कंपनी मुख्यालय में पदस्थ अंकुर सेठ को महाप्रबंधक रायसेन वृत्त एवं प्रदीप सिंह चौहान को महाप्रबंधक शहर वृत्त भोपाल नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि अमृत पाल सिंह द्वारा सेवानिवृत्त होने के बाद बीबीएस परिहार को मुख्य महाप्रबंधक भोपाल क्षेत्र का कार्यभार सौंपा गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक (भोपाल क्षेत्र) अमृत पाल सिंह मंगलवार को 39 वर्ष की सेवाएं पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन सेन्टर के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने उन्हें स्वस्थ, सुखी एवं मंगल जीवन की शुभकामनाएं और बधाई दीं।
अब पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बिना हेलमेट मिला तो लायसेंस होगा निरस्त
हेलमेट के खिलाफ पुलिस मुख्यालय ने अब सख्ती शुरु कर दी है। इसको लेकर पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट मिले तो उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को एडीजी ने इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस महानिरीक्षकों, कमिश्नरों, अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में बिना हेलमेट पुलिस कर्मचारियों की कई बार तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुए है। इसके अलावा कई दुर्घटनाओं में हेलमेट न होने के कारण पुलिस कर्मचारियों की मौत भी हुई है।