- रवि खरे

सिंगर जुबीन गर्ग केस में बड़ा एक्शन, मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर गिरफ्तार
सिंगर जुबीन गर्ग के मौत के मामले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चीफ ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर से पूछताछ हो रही है। महंत को सिंगापुर से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सिद्धार्थ शर्मा को गुरुग्राम के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया। असम सरकार ने 19 सितंबर को समुद्र में डूबने से सिंगापुर में गायक की मौत की जांच के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक एमपी गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने महंत, शर्मा और सिंगापुर असम एसोसिएशन के सदस्यों और महोत्सव के लिए सिंगापुर गए लोगों सहित कई लोगों को पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए थे।
अब समय पर मिलेगा पेंशन का पैसा, केंद्र ने बकाये भुगतान को लेकर जारी किए निर्देश
केंद्र सरकार के पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने केंद्रीय सिविल सेवा कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति बकायों और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी करने के लिए मंगलवार को नए दिशानिर्देश जारी किए। सरकार द्वारा जारी किए गए इन नए दिशानिर्देशों का उद्देश्य मंत्रालयों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना है, ताकि सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद समय पर पेंशन का भुगतान किया जा सके। कार्मिक मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सतर्कता मंजूरी की वजह से पेंशन में देरी नहीं होगी। प्रमुख नीतिगत उपायों में सुधारों के लिए सर्विस रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण, भविष्य का सार्वभौमिकरण, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग और संबंधित मंत्रालयों में एक अंतर-मंत्रालयी निगरानी समिति का गठन और सभी विभागों में पेंशनभोगियों की मदद के लिए पेंशन मित्र/कल्याण अधिकारियों की नियुक्ति शामिल हैं। इस बात पर खास जोर दिया गया है कि पीपीओ में ई-पीपीओ भी शामिल होना चाहिए, ताकि पेंशन प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को और बढ़ावा मिल सके।
रोहतक में दो नाबालिग भाइयों के नहर में मिले शव, पूरे इलाके में मचा हडक़ंप
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव धामड़ में भालौठ ब्रांच नहर में दो बास्केटबॉल खिलाड़ी चचेरे भाइयों के शव बरामद हुए हैं। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय रिषभ और 13 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है। रिषभ के दादा, दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड अधिकारी सतबीर सिंह, का आरोप है कि उनके पोतों की शराब पिलाकर हत्या की गई और शव को नहर में फेंका गया। दोनों बच्चे अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। पुलिस ने कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की है। सतबीर सिंह ने बताया कि दोनों भाई प्रतिदिन गांव के बस स्टैंड के पास स्थित स्टेडियम में बास्केटबाल खेलने जाते थे। सोमवार शाम को वे खेलने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। मंगलवार दोपहर को उनके शव नहर में मिले। सतबीर सिंह को संदेह है कि गांव के युवकों ने उनके पोतों को शराब पिलाकर हत्या की है।
हमास का खात्मा तय… इजरायली सेना गाजा में घुसकर रही आतंकियों का सफाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा को लेकर घोषित शांति योजना की प्रति हमास के पास पहुंच गई है और वह इसकी समीक्षा कर रहा है। शांति योजना को जिस तरह का समर्थन मिला है उसके चलते हमास पर इसे मानने का दबाव बढ़ गया है। हमास के लिए हर स्थिति में खत्म हो जाने वाले हालात हैं। शांति योजना को मानेगा तो खुद को खत्म करेगा और नहीं मानेगा तो इजरायल और अमेरिका उसे मिलकर खत्म करेंगे। ट्रंप ने इस आशय के संकेत सोमवार रात वाशिंगटन में प्रेस कांन्फ्रेंस में दे दिए हैं। ट्रंप ने कहा, हमास के पास योजना को स्वीकार करने के लिए तीन-चार दिन हैं। अगर उसने इसे स्वीकार नहीं किया तो उसका बहुत दुखद अंत होगा। यह दो वर्ष से चल रहे गाजा युद्ध की समाप्ति होगी। गाजा युद्ध के दौरान मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले कतर और मिस्त्र ने 20 बिंदुओं वाली ट्रंप की योजना की प्रति हमास के नेताओं को दे दी है। योजना में हमास से हथियार डालने और गाजा की सत्ता से हमेशा के लिए दूर होने को कहा गया है। हथियार छोडऩे की अपेक्षा को हमास ने हमेशा नकारा है। शांति योजना के सार्वजनिक होने से पहले सोमवार को दिए बयान में हमास ने स्पष्ट कर दिया था कि स्वतंत्र फलस्तीन राष्ट्र की स्थापना से पहले वह अपने हथियार नहीं छोड़ेगा।