बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/मप्र कांग्रेस में सब साथ नहीं, कमलेश्वर के बाद अब अरुण यादव ने किया इशारा

मप्र कांग्रेस में सब साथ नहीं, कमलेश्वर के बाद अब अरुण यादव ने किया इशारा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सभी मिलकर भाजपा से मुकाबला करें। आगामी चुनावों की तैयारी भी इसी तरह से हो, लेकिन मध्य प्रदेश में सब साथ नजर नहीं आ रहे हैं। गुटबाजी का रोग परेशान कर रहा है। पहले कांग्रेस कार्यकारिणी समिति के सदस्य और ओबीसी नेता कमलेश्वर पटेल ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधा तो अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी के ओबीसी सलाहकार परिषद के सदस्य एवं पूर्व मंत्री अरुण यादव ने भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि केवल भाषणों एवं बयानों से संघर्ष कर पाना संभव नहीं है। सभी को साथ रखकर अपनी विचारधारा को लेकर समन्वय व एकजुटता से संघर्ष करेंगे तभी हमारी सरकार बनाने का सपना साकार होगा।
रंजीत आटोमोबाइल्स के विरुद्ध अभियोजन शिकायत प्रस्तुत
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेसर्स रंजीत आटोमोबाइल्स प्रालि, रंजीत मोटर्स प्रालि व अन्य के विरुद्ध धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रविधानों के अंतर्गत भोपाल की विशेष न्यायालय में अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है। न्यायालय ने इस पर संज्ञान भी ले लिया है। इसके पहले ईडी ने इस मामले में 16 सितंबर को पीएमएलए के अंतर्गत 27.30 करोड़ रुपये मूल्य की भोपाल स्थित अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर अटैच की थी। इस मामले में ईडी ने सीबीआई भोपाल में दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की थी, जिसमें उसने कई व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था। ईडी की जांच में पता चला कि आरोपियों ने कैश क्रेडिट लिमिट का लाभ उठाकर बैंक आफ बड़ौदा से 34.36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने दुर्भावनापूर्ण तरीके से वर्ष 2010 में 7.50 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट का लाभ उठाया। वर्ष 2015 में उक्त सीमा को धीरे-धीरे बढ़ाकर 42 करोड़ रुपये कर दिया गया।
माताओं-बहनों की सेवा ही मां दुर्गा की सेवा है: शिवराज
पहला सुख निरोगी काया है। जिस परिवार की नारी स्वस्थ होती है, वह परिवार सशक्तिकरण और विकास की तरफ आगे बढ़ता है। हमारी माताएं और बहनें स्वस्थ रहें इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान संचालित किया जा रही है। इस अभियान के तहत माताओं और बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, ताकि किसी बीमारी की संभावना होने पर त्वरित उपचार प्रदान किया जा सके। माताएं और बहनें मां दुर्गा की सच्ची मूरत हैं और इनकी सेवा ही मां की सेवा है। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी सिविल अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। शिविर में 1978 महिलाओं एवं किशोरियों तथा 569 पुरुषों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान गईं। शिवराज सिंह चौहान ने संकल्प लिया कि बुधनी विधानसभा को टीबी विधानसभा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
कांग्रेस-भाजपा के नेता संभालेंगे बिहार चुनाव की कमान

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने प्रदेश में जमावट शुरू कर दी है। प्रदेश के कई कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रकार के लिए बिहार के अलग- अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है। इनमें प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह को 58 विस वाले सबसे बड़े जोन मिथिला और तिरहुल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद को लगाया गया है। इनके अलावा मंत्री विश्वास सारंग को सिवन, पूर्व मंत्री अरविंद भदोरिया को गोपालगंज, सांसद अनिल फिरोजिया को गया, सांसद गजेंद्र पटेल को खगडिय़ा और पूर्व सांसद केपी यादव को समस्तीपुर लोकसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम डॉ. मोहन यादव बिहार में 14 सितंबर को अपना पहला दौरा कर चुके हैं। पटना में यादव महासभा के बड़े आयोजन में शामिल हुए थे। जैसे-जैसे चुनावी पारा चढ़ेगा वैसे-वैसे उनकी डिमांड भी बढ़ेगी।  

Related Articles