बिच्छू डॉट कॉम:टोटल रिकॉल/यादव ने कांग्रेस को जमीनी संघर्ष करने की दी नसीहत

कांग्रेस

यादव ने कांग्रेस को जमीनी संघर्ष करने की दी नसीहत
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने एक्स पर ट्वीट कर प्रदेश कांग्रेस संगठन को जमीन पर संघर्ष करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी एवं पार्टी की विचारधारा के लिए वैचारिक और जमीनी संघर्ष आज समय की मांग है। सिर्फ भाषणों एवं बयानों से जहरीली विचारधाराओं से संघर्ष कर पाना नामुमकिन है। ऐसे में सभी को साथ रखकर अपनी विचारधारा को लेकर समन्वय और एकजुटता से हम संघर्ष करेंगे, तभी प्रदेश में हमारी सरकार बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि जिस साहस और ईमानदारी के साथ हमारे नेता राहुल गांधी संघर्ष कर रहे हैं, उसका एक प्रतिशत भी मप्र में हम अंगीकार कर लें, तो संघर्ष की राह आसान हो जाएगी।

अब कर सकेंगे बाघों का दीदार, एक अक्टूबर से खुलेंगे टाइगर रिजर्व
मानसून सीजन में बंद हुए प्रदेश के टाइगर रिजर्व एक अक्टूबर से खुल जाएंगे। प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को कोर एरिया में भ्रमण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि प्रदेश के ज्यादातर टाइगर रिजर्व में 3 से 4 दिन की बुकिंग फुल हो चुकी है। हालांकि 1 अक्टूबर से जंगल में बाघों का दीदार करने वालों को घूमना थोड़ा महंगा पड़ेगा। प्रदेश में 9 टाइगर रिजर्व हैं। इनमें से बांधवगढ़, पन्ना, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में 4 से 5 अक्टूबर तक की बुकिंग फल हो चुकी है। इस बार टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में घूमने जाने वालों को 600 रुपए की जगह गाइडों को 1000 हजार रुपए चुकाना होंगे। वहीं जी-टू कैटेगरी के गाइड को 480 के स्थान पर 800 रुपए देना होंगे। प्रदेश टाइगर स्टेट और चीता स्टेट भी है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया खतौली, मगधी और ताला में 1 से 5 अक्टूबर तक की बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। बफर एरिया में बुकिंग खाली है। कान्हा टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पांच जोन में सफारी के लिए बुकिंग की जाती है। इन सभी में 5 अक्टूबर तक की बुकिंग हो चुकी है। कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में बुकिंग हो रही है।

आईआईटी खडक़पुर की मदद से प्रदेश वासियों की खुशहाली मापेगी सरकार
मध्य प्रदेश में राज्य सरकार प्रदेश के लोगों के हैप्पीनेस के पैमाने का मूल्यांकन कराएगी। इसके लिए आईआईटी खडक़पुर का सहयोग लिया जाएगा। इसके तहत शहरी और ग्रामीण आबादी की जीवनशैली व प्रसन्नता के स्तर का अध्ययन किया जाएगा। लोगों में निराशा का भाव यानी डिप्रेशन क्यों बढ़ रहा है, इसे कैसे दूर किया जा सकता है, इसके सुझाव भी लिए जाएंगे। इसके अलावा गांवों को आनंद ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। ऐसे ग्राम, जहां सद्भावना, भाईचारा, परस्पर सहयोग और आनंद का भाव प्रमुख हो, उन्हें उदाहरण के रूप में सामने लाया जाएगा। तनाव मुक्ति और आनंदित व्यवहार के प्रशिक्षण के लिए पंचायत सचिव, रोजरोजगार सहायक, पटवारी, शहरी क्षेत्र में नगर निगम और नगर पालिका के कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी शामिल किए जाएंगे।

सीएम के बयानों से गिर रही पद की गरिमा: जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल को एक शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन, विपक्ष के प्रति दुव्र्यवहार एवं पद की गरिमा गिराए जाने की बात कही गई है। पत्र में उन्होंने कहा कि भारत के लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों ही स्तंभ समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। विपक्ष की भूमिका केवल आलोचना करना नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं और राज्य के हित के मुद्दों को सामने रखना भी है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बार-बार विपक्ष और उसके नेताओं का सार्वजनिक रूप से अपमान कर रहे हैं और ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक गरिमा के प्रतिकूल है।

Related Articles