वेस्टइंडीज को लगा झटका, शमार जोसेफ हुए बाहर

शमार जोसेफ

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है और उसके तेज गेंदबाज शमार जोसेफ दो मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। शमार चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनकी जगह अनकैप्ड ऑलराउंडर जोहानन लेन को टीम में शामिल किया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मुकाबला दो अक्तूबर से अहमदाबाद में होगा। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शमार जोसेफ की जगह जोहानन लेन टीम का हिस्सा होंगे। जोसेफ चोट के कारण बाहर हुए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले उनकी चोट को फिर से जांचा जाएगा।’ वेस्टइंडीज क्रिकेट ने हालांकि, जोसेफ की चोट को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। लेकिन भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज के लिए जोसेफ का नहीं होना मेहमान टीम के लिए बड़ा झटका है।

डेब्यू के बाद से ही जोसेफ अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुए हैं और वह टीम के अहम सदस्य हैं। जोसेफ ने 11 टेस्ट मैच में 51 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनोमी रेट भी शानदार है। दूसरी ओर, जोसेफ की जगह टीम में आए लेन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 22.28 के औसत से 66 विकेट चटकाए हैं, जबकि 495 रन भी बनाए हैं। वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ इस सीरीज से ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा। वेस्टइंडीज की कमान रोस्टन चेज के हाथों में है, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान हैं। चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय ऑलराउडर खेरी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। भारत के पिछले दौरे (2018) पर टीम की अगुआई करने वाले ब्रेथवेट ने इस साल मार्च में कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया।

वेस्टइंडीज की टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रिव्स, शाई होप (विकेटकीपर), तेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, जोहनन लेन, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स।

Related Articles