
- राजधानी में प्रॉपर्टी बाजार में आया बूम
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। नवरात्र के नौ दिनों में से चार दिन रीयल एस्टेट कारोबार के लिए बहुत शुभ साबित हुए हैं। दरअसल, पितृ पक्ष के बाद आइएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया स्थित पंजीयन कार्यालय में नवरात्र के दौरान प्रापर्टी के खरीदारों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। इन चार दिनों के दौरान करीब डेढ़ हजार प्रॉपर्टी के सौदे हुए हैं, जिसमें फ्लैट और डुपलेक्स की रजिस्ट्री सबसे अधिक हैं। पंजीयन विभाग को इन दिनों में करीब 35 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। शुक्रवार के लिए खरीदारों ने एडवांस में स्लॉट बुकिंग कर रखी है। गुरुवार को 410 रजिस्ट्रियां हुई, जिससे आठ करोड़ का राजस्व विभाग को मिला है। नवरात्र के पहले दिन सोमवार को सबसे अधिक 475 रेजिस्ट्री, दूसरे दिन मंगलवार को 250 और बुधवार को 365 रजिस्ट्रियां हुई थीं, जबकि गुरुवार को 410 रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं। शुक्रवार को यह आंकड़ा बढऩे की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री का आंकड़ा 450 सौ के पार जा सकता है। दरअसल, शनिवार और रविवार को अवकाश होने से अब सीधे सोमवार को ही पंजीयन दफ्तर, खुलेंगे। वरिष्ठ जिला पंजीयक स्वप्नेश शर्मा का कहना है कि नवरात्र के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक रजिस्ट्री हो रही हैं। टेक्निकल टीम को साफ्टवेयर पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
कुछ मिनटों में हो रही रजिस्ट्री
रजिस्ट्री के लिए शुरु किए गए संपदा दू साफ्टवेयर से रजिस्ट्री ऑनलाइन होने से लोगों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। एक रजिस्ट्री में महज पांच से 10 10 मिनट का समय लग रहा है। शहर के आइएसबीटी, परि बाजार और बैरसिया स्थित पंजीयन कार्यालयों में रजिस्ट्रारी के लिए स्लॉट की संख्या भी बढ़ा दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भोपाल को 1 हजार 710 करोड़ का टॉरगेट दिया गया है। जिसमें से करीब 50 फीसद टॉरगेट पूरा कर लिया गया है। जिससे 900 करोड़ रुपए अधिक का राजस्व मिला है। दीवाली और मार्च माह में होने वाली रजिस्ट्री से जिले का टॉरगेट पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।