पाकिस्तान अभिषेक शर्मा पर ध्यान केंद्रित करें: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार एशिया कप के फाइनल में एक दूसरे का सामना करेंगी। दोनों टीमों के बीच इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार भिड़ंत हुई है जहां दोनों ही बार भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी है। इसमें कोई शक नहीं है कि खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को बताया है कि भारत के खिलाफ किस रणनीति पर आगे बढ़ें।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सुपर चार चरण के मैच में हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। पाकिस्तान का प्रदर्शन बल्लेबाजी में खराब रहा है, लेकिन टीम गेंदबाजों के दम पर फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। अख्तर भारतीय टीम के दबदबे से पूरी तरह अवगत हैं, इसलिए उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से अपनी मानसिकता बदलने और भारत का दबदबा खत्म करने कहा है। अख्तर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, इस मानसिकता से बाहर निकलो उनके दबदबे को किनारे रखो। बस उनके दबदबे को तोड़ दो। बस इसी मानसिकता के साथ खेलो जो तुमने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई थी। तुम्हें इसी तरह की मानसिकता की जरूरत है। तुम्हें 20 ओवर गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं है, तुम्हें बस विकेट लेने की जरूरत है।

अख्तर चाहते हैं कि पाकिस्तान अभिषेक शर्मा पर ध्यान केंद्रित करें जो टूर्नामेंट में शानदार लय में दिख रहे हैं। अख्तर का मानना है कि अगर अभिषेक जल्दी आउट हो गए तो पाकिस्तान फाइनल मैच में अपना दबदबा बना सकता है। उन्होंने कहा, मेरी बात याद रखो अगर अभिषेक शर्मा पहले दो ओवरों में आउट हो गए तो टीम मुश्किल में पड़ जाएगी। उन्हें जो शुरुआत मिल रही है, अगर अभिषेक जल्दी आउट हो गए तो उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि अभिषेक गेंद को मिसटाइम नहीं करेंगे। वो ऐसा करेंगे आपको बस पूरी कोशिश करनी होगी। अगर आप डटकर खेलते हैं तो भारत को अहसास होगा कि हमें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। अख्तर ने कहा, मैं गौतम गंभीर को जानता हूं। वो अपनी टीम से कहते हैं कि तुम्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान सबसे खराब क्रिकेट खेलेगा, वो सबसे खराब टीम चुनेगा, लेकिन जैसे ही वो फाइनल में पहुंचेगा वो सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेलेगा और फाइनल जीतेगा। ऐसा हमारे साथ कई बार हुआ है।

Related Articles