मंत्री विजयवर्गीय का राहुल पर बयान: जवान बहन को चौराहे पर किस करते हैं नेता प्रतिपक्ष

मंत्री विजयवर्गीय

भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को शाजापुर में भाजपा द्वारा आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए। यहां उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष जवान बहन को भी चौराहे पर चुंबन करते हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि जबकि हम उस संस्कृति के लोग हैं, जहां बहन के घर का पानी तक नहीं पीते। मेरे पिताजी घर से पानी का लोटा तक लेकर जाते थे। पर वे चुंबन करते हैं।
जनता की प्रतिक्रिया
लोगों का कहना है कि किसी भी नेता को भाई-बहन के रिश्ते या महिलाओं के पहनावे पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. ट्विटर से लेकर व्हाट्सऐप ग्रुप तक, हर जगह लोग पूछ रहे हैं क्या कैलाश विजयवर्गीय को सचमुच हर चीज से दिक्कत है? बता दें, जून में विजयवर्गीय ने महिलाओं के कपड़ों पर अपनी टिप्पणी से विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने इंदौर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि मुझे ऐसी लड़कियां पसंद नहीं हैं जो छोटे कपड़े पहनती हैं। पश्चिमी संस्कृति का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा था कि यहां भारत में हम एक लडक़ी को तभी सुंदर मानते हैं जब वह अच्छे कपड़े पहनती हैं, गहने पहनती हैं और खूबसूरती से सजती-संवरती है। पश्चिम में कम कपड़े पहनने वाली महिला को सुंदर माना जाता है। मैं इससे सहमत नहीं हूं।
ये संस्कारों का अभाव है
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप में से कौन है, जो अपनी जवान बहन-बेटी को बीच चौराहे पर चुंबन करता है। ये संस्कारों का अभाव है। ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं।
कार्यक्रम में कौन-कौन लोग हुए शामिल?
इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, शाजापुर विधायक अरुण भीमावत के साथ ही अन्य कई जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी भी शामिल रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नवरात्र में मां राजराजेश्वरी मंदिर भी पहुंचे और यहां पर माता का पूजन किया।

Related Articles