
भोपाल/बिच्छू डॉट कॉम। इंदौर एयरपोर्ट पर चूहे के यात्री को काटने की घटना में मैनेजमेंट एक्शन में आया है। एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में तैनात डॉ. हर्षवर्धन सिंह को हटा दिया गया है। उनको नोटिस भी दिया गया है। डॉ. सिंह पर यात्री के इलाज में संवेदनशीलता नहीं दिखाने का आरोप है। इंदौर एयरपोर्ट पर साफ-सफाई का जिम्मा संभाल रही पेस्ट कंट्रोल ऑफ इंडिया (पीसीआई) को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट परिसर पर पेस्ट कंट्रोल शुरू कर दिया गया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने कहा- पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही होने या दोबारा कभी ऐसी घटना होने पर कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट निरस्त किया जाएगा। एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध करवाने वाले अमलतास ग्रुप को नोटिस भी जारी किया है। चेतावनी दी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि पीडि़त यात्री को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। चूहों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चल रहा है। कांग्रेस ने मामले पर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा- इस घटना से ‘साफ-सुथरे इंदौर’ की छवि देशभर में धूमिल हुई है। सफाई एजेंसी को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट किया जाए। मामला 23 सितंबर का है। भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6श्व 6739 से बेंगलुरु जा रहे थे।